डीसी ने दिया निर्देश 11 जून से प्रभावी होगा नया किराया : एसडीएम

धनबाद : धनबाद जिला में ऑटो का न्यूनतम किराया पांच रुपया ही रहेगा. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. शनिवार को उपायुक्त ए दोड्डे ने बताया कि जनता की मांग पर फिलहाल सभी ऑटो संचालकों को न्यूनतम किराया पांच रुपया ही लेने को कहा गया है. आज ऑटो संचालकों का एक प्रतिनिधिमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2018 5:30 AM

धनबाद : धनबाद जिला में ऑटो का न्यूनतम किराया पांच रुपया ही रहेगा. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. शनिवार को उपायुक्त ए दोड्डे ने बताया कि जनता की मांग पर फिलहाल सभी ऑटो संचालकों को न्यूनतम किराया पांच रुपया ही लेने को कहा गया है. आज ऑटो संचालकों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिलने पहुंचा था. ऑटो संचालकों ने भी डीसी को आश्वस्त किया कि न्यूनतम किराया पांच रुपया ही लिया जायेगा. दूसरी तरफ,

झारखंड राज्य परिवहन चालक खलासी संघ के जिलाध्यक्ष लखपति सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को एक ज्ञापन देकर कोर्ट मोड़ से बलियापुर के बीच किराया में संशोधन करने की मांग की है. कहा कि पहले के किराया चार्ट में यह रूट शामिल था. लेकिन आठ जून को जारी किराया तालिका में यह रूट शामिल नहीं है. एसडीएम अनन्य मित्तल ने कहा है कि नया किराया 11 जून से प्रभावी होगा. कहा कि अगर जन प्रतिनिधि व जनता का विरोध हुआ तो किराया दर पर फिर से विचार हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version