13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे की मौत से भड़का गुस्सा, बस जलाने की कोशिश बेकारबांध

दुर्घटना के बाद उग्र भीड़ ने डेढ़ घंटे तक की सड़क जाम, पुलिस से भिड़े गोकुल बस की चपेट में आये दोनों दोस्त धनबाद : 14 साल के अंकित के लिए मौत लेकर आयी गोकुल बस. बस सुबह 6.50 में धनबाद स्टेशन से हजारीबाग के लिए खुली थी. यह बस झरिया से हजारीबाग के बीच […]

दुर्घटना के बाद उग्र भीड़ ने डेढ़ घंटे तक की सड़क जाम, पुलिस से भिड़े

गोकुल बस की चपेट में आये दोनों दोस्त
धनबाद : 14 साल के अंकित के लिए मौत लेकर आयी गोकुल बस. बस सुबह 6.50 में धनबाद स्टेशन से हजारीबाग के लिए खुली थी. यह बस झरिया से हजारीबाग के बीच चलती है. सुबह में खाली सड़क होने की वजह से बस की रफ्तार काफी तेज थी. वहीं अंकित अपने दोस्त गौतम और राजा के साथ कंबाइंड बिल्डिंग से पॉलिटेक्निक की ओर जा रहा था. अंकित और गौतम एक ही साइकिल पर सवार थे. जबकि तीसरा दोस्त राजा पीछे दूसरी साइकिल पर अकेले था. हादसे के बाद गोकुल बस के ड्राइवर, खलासी और कंडक्टर बस छोड़ कर भाग गये. वहीं उस समय बस पर 20 से अधिक यात्री भी सवार थे. सभी हादसे के बाद बस छोड़ कर भाग गये. हादसे के आधे घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी.
भीड़ ने की बस जलाने की कोशिश : अंकित और गौतम बरटांड़ पंडित क्लिनिक रोड के रहने वाले हैं. हादसे की सूचना मिलते ही काफी संख्या में उनके पड़ोसी अस्पताल में एकत्र हो गये. जैसे डॉक्टरों ने अंकित की मौत की सूचना दी, नाराज पड़ोसियों और शुभचिंतकों ने बेकारबांध पहुंचकर घटना स्थल के पास सड़क जाम कर दी. इस दौरान उग्र भीड़ ने वहीं खड़ी टक्कर मारने वाली गोकुल बस के सारे शीशे तोड़ डाले और टायरों की हवा निकाल दी. भीड़ ने बस में रखी स्टेपनी को बस के नीचे डाल कर आग लगा दी
और बस को जलाने की कोशिश की. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस व बेकारबांध के स्थानीय लोगों ने जलते टायर को बस के नीचे से निकाल कर बस को जलने से बचा लिया. लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रही. जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे धनबाद बीडीओ जितेंद्र कुमार द्वारा मृत किशोर के परिजनों को 10 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की गयी. इसके बाद जाम हटा. मौके पर धनबाद थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह दल-बल के साथ मौजूद थे.
चूल्हा जला कर निकला था
अंकित के पिता लक्ष्मीनारायण पांडेय की कंबाइंड बिल्डिंग आरा मिल के पास चाय की दुकान है. लेकिन दुकान उतनी चलती नहीं है. इसकी वजह पिता पूर्व मंत्री स्व. एसपी राय के घर में नाइट गार्ड का काम भी करते हैं. वहीं मां दूसरों के घरों में चूल्हा-चौका का काम करती है. अंकित दो भाइयों में छोटा था. वह जिला स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था. हादसे के पहले अपने पिता की चाय दुकान में चूल्हा जला कर पॉलिटेक्निक स्थित अपने अन्य दोस्त के साथ जा रहा था.
बंद रही कंबाइंड बिल्डिंग की दुकानें : अंकित की मौत की खबर मिलने के बाद कंबाइंड बिल्डिंग क्षेत्र के दुकानदारों के बीच शोक की लहर दौड़ गयी. क्षेत्र की अधिकांश दुकानें शोक में बंद रही. लोग उसके परिजनों को सांत्वना देने में लगे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें