ट्रक चोर को रंगे हाथ पकड़ा, धुनाई
बरवाअड्डा : जीटी रोड किसान चौक के समीप रविवार की देर रात गोधर चार नंबर से कोयला लदा ट्रक जेएच 10 एबी 0235 चुरा कर भाग रहे युवक को ट्रक मालिक दिनेश कुमार सोनी के सहयोग से स्थानीय लोगों ने धर दबोचा. चोरी का आरोपी घनुवाडीह निवासी रोशन कुमार सिंह की जमकर धुनाई की गयी. […]
बरवाअड्डा : जीटी रोड किसान चौक के समीप रविवार की देर रात गोधर चार नंबर से कोयला लदा ट्रक जेएच 10 एबी 0235 चुरा कर भाग रहे युवक को ट्रक मालिक दिनेश कुमार सोनी के सहयोग से स्थानीय लोगों ने धर दबोचा. चोरी का आरोपी घनुवाडीह निवासी रोशन कुमार सिंह की जमकर धुनाई की गयी. जानकारी के अनुसार ट्रक चालक दिनेश चौहान गोधर में कोयला लोड कर गोधर काली मंदिर के समीप ट्रक खड़ा कर खाना खाने चला गया. देर शाम जब चालक वापस आया तो देखा कि ट्रक नहीं है. चालक ने ट्रक चोरी हो जाने की सूचना अपने मालिक दिनेश सोनी को दी. फिर मालिक, चालक एवं अन्य अपने साथियों को लेकर ट्रक खोजने निकला. राजगंज की ओर से ट्रक खोजते हुए जब मालिक बरवाअड्डा पहुंचा तो उसकी नजर अपने ट्रक पर पड़ी. ट्रक मालिक एवं चालक को देखते ही चोर रोशन कुमार सिंह ट्रक से कूद कर भागने लगा. इससे ट्रक एक गड्ढे में जाकर गिर गया. लोगों ने रोशन को खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की. सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंचकर चोर को थाना लाकर पूछताछ कर रही है.