काला रविवार. सुबह से शाम तक एक के बाद एक सड़क दुर्घटनाओं से दहले लोग
Advertisement
धनबाद-धैया रोड : 13 घंटे, तीन हादसे, तीन की मौत
काला रविवार. सुबह से शाम तक एक के बाद एक सड़क दुर्घटनाओं से दहले लोग बेकारबांध में बौरायी बस ने साइकिल सवार बच्चे की जान ली, दूसरा घायल धनबाद : धनबाद-धैया रोड पर रविवार को एक के बाद एक तीन सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना सुबह सात बजे बेकारबांध […]
बेकारबांध में बौरायी बस ने साइकिल सवार बच्चे की जान ली, दूसरा घायल
धनबाद : धनबाद-धैया रोड पर रविवार को एक के बाद एक तीन सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना सुबह सात बजे बेकारबांध में चंद्रशेखर आजाद चौक के पास घटी. साइकिल से सड़क पार कर रहे दो किशोरों को स्टेशन की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही गोकुल बस ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइकिल हवा में कई फुट ऊपर उछल गयी और बस के सामने के शीशे से जा टकरायी. टक्कर की वजह से साइकिल पर आगे बैठे 14 वर्षीय अंकित पांडेय के सिर में गंभीर चोट लगी.
वहीं साइकिल चला रहा दूसरा 14 वर्षीय गौतम रवानी गंभीर रूप से घायल हो गया. पीछे से आ रहे इन किशोरों के तीसरे दोस्त राजा ने आस-पास मौजूद लोगों की मदद से दोनों घायलों को कुछ ही कदम दूर स्थित अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान अंकित की मौत हो गयी. वहीं गौतम की स्थिति गंभीर बनी हुई है. अंकित के पिता कंबाइंड बिल्डिंग के पास चाय की दुकान चलाते हैं. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने बस में आग लगाने की कोशिश की. घटना के बाद ड्राइवर-खलासी भाग गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement