धनबाद.
नवरात्र पर जहां लोगों में त्योहार का उत्साह होता है. वहीं लोग इस अवसर पर शुभ कार्यों और आयोजन को प्राथमिकता देते हैं. वाहनों की खरीदारी भी इनमें से एक है. इस साल दुर्गा पूजा की शुरुआत तीन अक्तूबर से हुई है. जिला परिवहन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार तीन से नौ अक्टूबर के बीच जिले में कुल 117 गाड़ियों का पंजीकरण हुआ है. सात दिनों में 117 गाड़ियों का पंजीकरण लोगों के उत्साह को भी दिखाता है. अभी भी नवरात्र खत्म होने में तीन दिन शेष हैं. ऐसे में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है.एक भी बीएच पंजीकरण नहीं :
जहां सात दिनों में 117 गाड़ियों का पंजीकरण हुआ है. वहीं बीएच सीरीज का एक भी पंजीकरण नहीं हुआ. बीएच नंबर का पंजीकरण जिले समेत पूरे राज्य में अगस्त माह में शुरू किया गया था. अगस्त माह में जिले में कुल पांच कार व सितंबर में चार कार का बीएच नंबर पंजीकरण किया गया था. अक्तूबर में अब तक जिले में एक भी वाहन का बीएच नंबर का पंजीकरण नहीं किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है