को-ऑपरेटिव बैंक की मोबाइल एटीएम सेवा कल से
कैश निकासी के साथ एकाउंट खोलने की सुविधा सोलर लाइट व अन्य कई तरह की सुविधाएं धनबाद : को-ऑपरेटिव बैंक का पहला मोबाइल एटीएम धनबाद में 15 जून से काम करने लगेगी. पहला ऐसा मोबाइल एटीएम है, जिसमें आप स्वयं कार्ड से कैश की निकासी कर सकते हैं. यही नहीं मोबाइल एटीएम में अलग से […]
कैश निकासी के साथ एकाउंट खोलने की सुविधा
सोलर लाइट व अन्य कई तरह की सुविधाएं
धनबाद : को-ऑपरेटिव बैंक का पहला मोबाइल एटीएम धनबाद में 15 जून से काम करने लगेगी. पहला ऐसा मोबाइल एटीएम है, जिसमें आप स्वयं कार्ड से कैश की निकासी कर सकते हैं. यही नहीं मोबाइल एटीएम में अलग से केबिन भी है, जहां आप अपना एकाउंट भी खुलवा सकते हैं. झारखंड में एसबीआइ रांची व स्टेट को-ऑपरेटिव के बाद धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के पास मोबाइल एटीएम है. मोबाइल एटीएम में अधिकतम दस हजार तक कैश की निकासी की सुविधा होगी. 15 जून को उपायुक्त ए दोड्डे इसका उद्घाटन करेंगे.