धनबाद : रेल पटरियों से घेरा जायेगा स्टेशन
डीआरएम ने किया निरीक्षण, स्टेशन को व्यवस्थित रखने का निर्देश धनबाद : धनबाद स्टेशन चारों तरफ से खुला हुआ है. इससे सुरक्षा को खतरा है. इस खतरे को दूर करने के उपाय किये जा रहे हैं. चारों तरफ से बाउंड्रीवॉल करने में ज्यादा खर्च और ज्यादा समय लगेगा. इसलिए खराब पड़ी रेल पटरियों से स्टेशन […]
डीआरएम ने किया निरीक्षण, स्टेशन को व्यवस्थित रखने का निर्देश
धनबाद : धनबाद स्टेशन चारों तरफ से खुला हुआ है. इससे सुरक्षा को खतरा है. इस खतरे को दूर करने के उपाय किये जा रहे हैं. चारों तरफ से बाउंड्रीवॉल करने में ज्यादा खर्च और ज्यादा समय लगेगा. इसलिए खराब पड़ी रेल पटरियों से स्टेशन को घेरा जायेगा और उसमें तार लगाये जायेंगे.
इससे बाहरी तत्वों को अंदर आने में रोक लगेगी. ये बातें गुरुवार को धनबाद स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे धनबाद डीआरएम अनिल कुमार मिश्र ने कही. मौके पर सीनियर डीसीएम आशीष कुमार, सीनियर डीइएन स्पेशल राजीव रंजन, सीनियर डीइइजी दिनेश साह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
माह के अंत तक शुरू होगा लिफ्ट : डीआरएम ने प्लेटफॉर्म संख्या एक व चार-पांच पर बन रहे लिफ्ट का काम देखा. बताया गया कि इस माह के अंत तक प्लेटफॉर्म संख्या एक पर लगे लिफ्ट आम यात्रियों के हवाले कर दिया जायेगा.
जबकि 4-5 नंबर पर लिफ्ट 15 जुलाई तक पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद आम यात्रियों के साथ बुजुर्ग व महिलाओं को ब्रिज पर चढ़ने में आसानी होगी. साथ ही नीचे बन रहे लिफ्ट का काम भी जुलाई माह में पूरा कर लिया जायेगा.
सफाई का निर्देश : पूरी टीम के साथ डीआरएम ने प्लेटफॉर्म संख्या एक से लेकर साउथ साइड स्टेशन तक का निरीक्षण किया और कई निर्देश दिये. नये वेटिंग रूम में एसी से पानी टपक रहा था. डीआरएम ने उसे ठीक करने को कहा और फटकार लगायी.
कई स्थानों पर गंदगी देख सफाई का निर्देश दिया. मातहत अधिकारियों से कहा कि वह स्टेशन पर नजर रखें. उन्होंने सीसीटीवी कैमरा के लिए बने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया. उसके बाद मुख्य भवन के ऊपर बने टीटीई रेस्ट रूम के साथ रिटायरिंग रूम को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया.