रात में मरम्मत कार्य नहीं करता है डीवीसी मुख्यालय को शिकायत : जीएम, बिजली

धनबाद : ऊर्जा निगम के जीएम सुभाष सिंह ने 14 घंटे बिजली गुल रहने के लिए डीवीसी को जिम्मेदार बताया है. उनका कहना है कि रात में ब्रेक डाउन होने या किसी तरह की तकनीकी गड़बड़ी होने पर डीवीसी तत्परता नहीं दिखाता है. शुक्र‌वार को पुटकी के पास डीवीसी के ब्रेक डाउन में भी यही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2018 6:03 AM

धनबाद : ऊर्जा निगम के जीएम सुभाष सिंह ने 14 घंटे बिजली गुल रहने के लिए डीवीसी को जिम्मेदार बताया है. उनका कहना है कि रात में ब्रेक डाउन होने या किसी तरह की तकनीकी गड़बड़ी होने पर डीवीसी तत्परता नहीं दिखाता है. शुक्र‌वार को पुटकी के पास डीवीसी के ब्रेक डाउन में भी यही देखने को मिला. इसका खामियाजा ऊर्जा निगम के अधिकारियों को उठाना पड़ रहा है. हमारे विभाग से कोई परेशानी होती तो रात में ही काम पूरा करवा लेते. उन्होंने कहा कि डीवीसी के रवैये की शिकायत ऊर्जा निगम के सीएमडी से की है. मुख्यालय के साथ जिला प्रशासन को भी इससे अवगत कराया गया है. अब आगे मुख्यालय के निर्देश का इंतजार है.

Next Article

Exit mobile version