बिजली-पानी के लिए शहर में नमाज से पहले रोड जाम

धनबाद : शुक्रवार शाम से सुबह तक बिजली नहीं रहने के कारण मुस्लिम बहुल नया बाजार, वासेपुर के लोगों के एक जत्थे ने अहले सुबह नया बाजार सुभाष चौक के सामने ओवरब्रिज पर जाम लगा दिया. उनका कहना था कि बिजली नहीं रहने के कारण उन्हें इबादत के लिए तैयार होने में परेशानी हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2018 6:06 AM

धनबाद : शुक्रवार शाम से सुबह तक बिजली नहीं रहने के कारण मुस्लिम बहुल नया बाजार, वासेपुर के लोगों के एक जत्थे ने अहले सुबह नया बाजार सुभाष चौक के सामने ओवरब्रिज पर जाम लगा दिया. उनका कहना था कि बिजली नहीं रहने के कारण उन्हें इबादत के लिए तैयार होने में परेशानी हो रही है. मोटर से पानी नहीं चढ़ रहा है. नहायें कैसे. फ्रीज नहीं चलने के कारण त्योहार के लिए मंगायी गयी खाद्य सामग्री बर्बाद हो गयी. डीवीसी की लाइन में मामूली गड़बड़ी के कारण यह बिजली संकट पैदा हुआ था. कोई दो घंटे बाद बिजली आने पर जाम हटा और लोग तैयार होकर नमाज पढ़ने के लिए रवाना हो गये. धनबाद के इतिहास में ऐसा पहली बार हुअा है.

14 घंटे गुल रही बिजली, चांद रात अंधेरे में डूबी
बिजली नहीं रहने से ईद की तैयारी में अकीदतमंदों को हुई परेशानी
फ्रीज नहीं चलने के कारण लाखों की सामग्री बर्बाद
दूध-फट गया, चिकेन-मटन से आने लगी दुर्गंध

Next Article

Exit mobile version