कमजोर वर्ग के लोगों के बीच काम करें : सीएमडी

धनबाद: समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के बीच जाकर तन-मन-धन से काम करें. कंपनी उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगी. यह बात कोयला भवन में शनिवार को सतत विकास समिति के बैठक को संबोधित करते हुए बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी ने कही. उन्होंने बेहतर काम के लिए सतत विकास के विभागाध्यक्ष डॉ एससी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2014 11:03 AM

धनबाद: समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के बीच जाकर तन-मन-धन से काम करें. कंपनी उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगी. यह बात कोयला भवन में शनिवार को सतत विकास समिति के बैठक को संबोधित करते हुए बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी ने कही.

उन्होंने बेहतर काम के लिए सतत विकास के विभागाध्यक्ष डॉ एससी प्रसाद को 13 सदस्यों की एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया. कमेटी के सदस्य गांव-गांव जाकर लोगों की आवश्यकताओं का जायजा लेंगे व कंपनी कों रिपोर्ट सौपेंगे. इस योजना में शीर्षस्थ अधिकारी के रूप में कंपनी के निदेशक कार्मिक को अहम भूमिका दी गयी है.

बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष, स्वतंत्र निदेशक बी रमेश कुमार ने की. उन्होंने सतत विकास की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया. निदेशक कार्मिक, बीके पांडा ने लोगों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया.

स्वावलंबी प्रोजेक्ट के लिए होगा गांवों का सर्वे : विभाग के अध्यक्ष डॉ एससी प्रसाद ने इस अवसर पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन कर सतत विकास के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. कंपनी स्वावलंबी प्रोजेक्ट के तहत मुकुंदा, गड़ेरिया व आस-पास के गावों का जरूरत आधारित सर्वे अगले माह से शुरू करने जा रही है, जिससे कंपनी के परिधि में आने वाले गांवों का विकास किया जा सके. बैठक में निदेशक तकनीकी योजना परियोजना, अशोक सरकार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बीसीसीएल की एजीएम 26 को : बीसीसीएल की एनुअल जेनरल मीटिंग 26 मई को होगी. बैठक की अध्यक्षता सीएमडी टीके लाहिड़ी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version