पुरवा सुहानी से थोड़ी राहत

धनबाद: सुबह से बह रही पुरवा हवा ने लू एवं गरमी से त्रस्त कोयलांचलवासियों को थोड़ी राहत पहुंचायी. पारा में भी कमी आयी. साथ ही हवा में ठंडक के कारण लोग बाहर निकल पाये. शनिवार को सुबह से ही मौसम का रुख थोड़ा बदला हुआ था. धूप तो तीखी थी. लेकिन, लू नहीं चल रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2014 11:04 AM

धनबाद: सुबह से बह रही पुरवा हवा ने लू एवं गरमी से त्रस्त कोयलांचलवासियों को थोड़ी राहत पहुंचायी. पारा में भी कमी आयी. साथ ही हवा में ठंडक के कारण लोग बाहर निकल पाये.

शनिवार को सुबह से ही मौसम का रुख थोड़ा बदला हुआ था. धूप तो तीखी थी. लेकिन, लू नहीं चल रही थी. हवा में नमी थी. इससे राहत महसूस हो रही थी. आज धनबाद का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि शुक्रवार को 44 डिग्री था. बादल एवं पुरवा हवा के कारण पारा में तीन डिग्री तक की कमी आयी. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दोपहर बाद गरज के साथ बारिश हो सकती है. कल भी पारा में दो डिग्री तक कमी आने की संभावना है. सोमवार को भी राहत पहुंचाने वाली बारिश की संभावना है. बारिश होती है तो गरमी से फौरी राहत मिल सकती है. मंगलवार से पारा बढ़ने का सिलसिला फिर से शुरू हो सकता है.

प्री-मॉनसून 31 को: धनबाद में प्री-मॉनसून बारिश 31 मई को होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार माह के अंतिम दिन फील गुड कराने वाली बारिश होने के आसार हैं. फिर दो जून को भी बारिश होने का पूर्वानुमान है.

Next Article

Exit mobile version