आम से लेकर खास ने किया योगाभ्यास
धनबाद : चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिले में जगह-जगह योग शिविर आयोजित किये गये. हर उम्र और हर तबके के लोगों ने इसमें भाग लिया. जिला स्तरीय योग शिविर का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से सिंफर ग्राउंड में आयोजित किया गया. उद्घाटन सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल, एसएसपी मनोज रतन […]
धनबाद : चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिले में जगह-जगह योग शिविर आयोजित किये गये. हर उम्र और हर तबके के लोगों ने इसमें भाग लिया. जिला स्तरीय योग शिविर का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से सिंफर ग्राउंड में आयोजित किया गया. उद्घाटन सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल, एसएसपी मनोज रतन चोथे, डीडीसी कुलदीप द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन तथा देहरादून में हुए योग शिविर का सीधा प्रसारण दिखाया गया. शिविर में सांसद पीएन सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, सिटी एसपी पीयूष पांडेय, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पीएन मिश्रा, एडीएम (विधि व्यवस्था) राकेश दूबे, सिविल सर्जन आशा एक्का, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा सहित स्कूली छात्र छात्राएं व पतंजलि योग समिति के सदस्यों ने एक साथ योग किया. इस दौरान सांसद, विधायक द्वारा महर्षि योग समिति के प्रशिक्षक कल्पना कुमारी, वंदना कुमारी एवं रिया कुमारी को सम्मानित किया गया. शिविर में महर्षि पतंजलि योग समिति के मुख्य संयोजक नयन कुमार कमल जी, डॉ. राजशेखर सिंह, डॉ. एसके राय, अवधेश कुमार, किशोर कुणाल, उपेंद्र कुमार, उत्तम कुमार ठाकुर, ममता तांती , समीर तांती आदि की सराहनीय भूमिका रही.