दफ्तर में सीसीटीवी लगाने पर विवाद, थाना पहुंचा मामला
धनबाद : विशेष प्रमंडल धनबाद ऑफिस में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने को लेकर लेखा पदाधिकारी सुनील मिश्रा व कार्यपालक अभियंता जीतेंद्र पासवान आपस में उलझ गये. लेखा पदाधिकारी ने अपने कक्ष से कैमरा का वायर नोच दिया. कार्यपालक अभियंता जीतेंद्र पासवान ने मामले की शिकायत धनबाद थाना में की. धनबाद थाना से लेखा पदाधिकारी को […]
धनबाद : विशेष प्रमंडल धनबाद ऑफिस में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने को लेकर लेखा पदाधिकारी सुनील मिश्रा व कार्यपालक अभियंता जीतेंद्र पासवान आपस में उलझ गये. लेखा पदाधिकारी ने अपने कक्ष से कैमरा का वायर नोच दिया. कार्यपालक अभियंता जीतेंद्र पासवान ने मामले की शिकायत धनबाद थाना में की. धनबाद थाना से लेखा पदाधिकारी को तलब किया. लेखा पदाधिकारी ने थानेदार को बताया कि बेवजह उनकी निगरानी कैमरे से की जा रही है, उन्हें परेशान किया जा रहा है. कैमरा लगाना गलत है.
थानेदार ने लेखा पदाधिकारी को समझाया कि सभी सरकारी ऑफिस में कैमरा लग रहा है. थाना में भी कैमरा लग गया है. कैमरा लगाने से कहीं कोई परेशानी नहीं है. थानेदार के समझाने पर लेखा पदाधिकारी माने. गुरुवार को निजी मुचलके पर लेखा पदाधिकारी को मुक्त कर दिया गया.
क्या है मामला: मार्च माह में संवेदकों ने विशेष प्रमंडल में अफसर के साथ दुर्व्यवहार कर दिया था. इसके बाद कार्यपालक अभियंता के कक्ष समेत बाबुओं के कक्ष में भी सीसीटीवी कैमरा लग गया है. कैमरा लगने का लेखा पदाधिकारी ने विरोध किया था. आरोप है कि इसके बाद लेखा पदाधिकारी कर्मचारियों के वेतन भुगतान संबंधी कागजात पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं.
उनका कहना है कि सीसीटीवी से देखकर ही बिल बनाया जाये. इस कारण विवाद हुआ था और कर्मचारी वेतन भुगतान की मांग को लेकर धरना पर भी बैठे थे. लेखा पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत मिलने पर डीसी ने एडीएम (लॉ एंड आर्डर) से जांच करवायी है.