अतिक्रमण और डीसी रेल लाइन बीसीसीएल की सबसे बड़ी बाधा

धनबाद : कोल सचिव इंद्रजीत सिंह ने बीसीसीएल सहित कोल इंडिया व उसकी सभी सहायक कंपनियोें के सीएमडी के साथ शनिवार को कोलकाता में रिव्यू मीटिंग की. इस दौरान कोयला उत्पादन व डिस्पैच में आ रही परेशानियों के कारणों की जानकारी ली. बीसीसीएल की ओर से बताया गया कि अतिक्रमण व धनबाद चंद्रपुरा रेलवे लाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2018 4:07 AM
धनबाद : कोल सचिव इंद्रजीत सिंह ने बीसीसीएल सहित कोल इंडिया व उसकी सभी सहायक कंपनियोें के सीएमडी के साथ शनिवार को कोलकाता में रिव्यू मीटिंग की. इस दौरान कोयला उत्पादन व डिस्पैच में आ रही परेशानियों के कारणों की जानकारी ली. बीसीसीएल की ओर से बताया गया कि अतिक्रमण व धनबाद चंद्रपुरा रेलवे लाइन बंदी सबसे बड़ी समस्या है.
इस कारण कई परियोजनाओं का विस्तारीकरण नहीं हो पा रहा है, जबकि कई परियोजनाएं जमीन के अभाव में शुरू नही हो पा रही हैं. कोल सचिव श्री सिंह ने डीसी लाइन मामले में जल्द ही रेलवे से वार्ता कर निष्कर्ष निकलने की बात कही है. मौके पर कोल इंडिया चेयरमैन एके झा, निदेशक तकनीकी बिनय दयाल, बीसीसीएल सीएमडी अजय कुमार सिंह के अलावे अन्य कंपनियों के सीएमडी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version