धनबाद . भूमि अधिग्रहण विधेयक के संशोधन के खिलाफ प्रस्तावित पांच जुलाई के झारखंड बंद की सफलता के लिए विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक बुधवार को धनबाद परिसदन में हुई. बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने की. बैठक में श्री महतो ने कहा कि रघुवर सरकार दमनकारी नीति अपना कर झारखंड में शासन चलाना चाहती है. इसके शासनकाल में आदिवासी, मूलवासी, किसान, मजदूर, दलित, शोषित यहां तक कि व्यापारी भी परेशान हैं. पांच जुलाई को झारखंड बंद ऐतिहासिक होगा.
बैठक में बंद से पहले विपक्षी दलों का संयुक्त कार्यक्रम चलाने का भी निर्णय लिया गया. बंद में आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखने की बात कही गयी. बैठक में सर्वसम्मति से 30 जून को शहीद वीर सिदो-कान्हू के हूल दिवस को संयुक्त विपक्ष द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर संकल्प दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. तीन जुलाई को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन व चार जुलाई को तेतुलतल्ला मैदान से जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक तक मशाल जुलूस निकालने का फैसला किया गया.
ये भी थे मौजूद : बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा, संतोष सिंह, सीपीएम के गोपीकांत बक्शी, झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, पवन महतो, युद्धेश्वर सिंह, दुर्योधन चौधरी, देबू महतो, जेवीएम के केंद्रीय महासचिव रमेश राही, जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, आरजेडी के बमबम यादव, सपन माजी आदि थे.