आंदोलन से चरमराने लगी दूरसंचार की सेवा
धनबाद : काम से हटाये गये साथियों को वापस बहाल करने तथा दो माह के बकाया मजदूरी भुगतान की मांग के समर्थन में बीएसएनएल दैनिक भोगी मजदूर संघ के सदस्य आज सामूहिक आंदोलन पर रहे. कर्मियों के आंदोलन से बीएसएनएल की ब्राॅड बैंड, लैंड लाइन सेवा बाधित होने लगा है. गुरुवार को बीएसएनएल जीएम कार्यालय […]
धनबाद : काम से हटाये गये साथियों को वापस बहाल करने तथा दो माह के बकाया मजदूरी भुगतान की मांग के समर्थन में बीएसएनएल दैनिक भोगी मजदूर संघ के सदस्य आज सामूहिक आंदोलन पर रहे. कर्मियों के आंदोलन से बीएसएनएल की ब्राॅड बैंड, लैंड लाइन सेवा बाधित होने लगा है. गुरुवार को बीएसएनएल जीएम कार्यालय परिसर में संघ के ढाई सौ से अधिक सदस्य धरना पर बैठ गये.
आंदोलन का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण तथा महासचिव नरेश कुमार सिन्हा कर रहे थे. आंदोलनकारियों ने शुक्रवार को भी सामूहिक रूप से धरना देने तथा शाम में जीएम का घेराव करने का एलान किया है. श्री सिन्हा ने कहा कि इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं होती है तो संघ के सदस्य अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. संघ के नेताओं ने दावा किया कि कैजुअल कर्मियों के आंदोलन से निगम का ब्रॉड बैंड, लैंड लाइन सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है. मोबाइल टावरों का मेंटेनेंस भी प्रभावित हो रहा है.
सुबह में मोबाइल सेवा डिस्टर्ब : आज सुबह धनबाद में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा बाधित रहा. आउटगोइंग कॉल पूरी तरह ठप हो गयी थी. जबकि इन कमिंग कॉल तो आ रही थी. लेकिन, बातचीत नहीं हो पा रही थी. दोपहर में सेवा सामान्य हुई. यह समस्या शाम में भी उत्पन्न हुई थी.