Advertisement
पोस्टमार्टम में सिर में मिली चोट, कोमा में हुई थी मौत
धनबाद : फुसरो मेन रोड निवासी व्यवसायी दिगंबर प्रसाद साव के पोस्टमार्टम के दौरान सिर में चोट के निशान मिले हैं. बायें हाथ पर भी जख्म के निशान मिले हैं. संभवत: चोट के कारण दिगंबर कोमा में चले गये, इससे उनकी मौत हो गयी. इसका खुलासा पोस्टमार्टम के दौरान हुआ है. सिर व हाथ के […]
धनबाद : फुसरो मेन रोड निवासी व्यवसायी दिगंबर प्रसाद साव के पोस्टमार्टम के दौरान सिर में चोट के निशान मिले हैं. बायें हाथ पर भी जख्म के निशान मिले हैं. संभवत: चोट के कारण दिगंबर कोमा में चले गये, इससे उनकी मौत हो गयी. इसका खुलासा पोस्टमार्टम के दौरान हुआ है. सिर व हाथ के अलावा सिर के दूसरे किसी भाग में चोट के निशान नहीं मिले.
हालांकि कई दिन हो जाने के कारण पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. इससे पहले काफी संख्या में परिजन व शुभचिंतक पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़े रहे. पोस्टमार्टम के बाद दोपहर को शव ले गये. बता दें कि 23 जून को व्यवसायी दिगंबर फुसरो से रांगाटांड़ एक शादी समारोह में आये थे. इसके बाद से वह लापता थे. परिजन जिले भर में खोजबीन कर रहे थे. 27 जून को पता चला कि दिगंबर पीएमसीएच में भर्ती था और 25 जून को ही इसकी मौत हो गयी थी.
रात भर अस्पताल में रोते-बिलखते रहे परिजन : मौत की सूचना पाकर काफी संख्या में रात में परिजन व शुभचिंतक पीएमसीएच की इमरजेंसी में आते रहे. सुबह में सरायढेला पुलिस पीएमसीएच पहुंची. यहां परिजन 23 जून की रात में कार्यरत कर्मियों की खोजबीन शुरू की, लेकिन कर्मियों की जानकारी नहीं मिली. इसके बाद परिजनों ने हंगामा किया. किसी तरह से शांत कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement