मुगलसराय जीआरपी ने धनबाद से नहीं किया संपर्क

धनबाद : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से जम्मू के लिए आर्मी स्पेशल ट्रेन से चले बीएसएफ 83वीं बटालियन के 10 जवानों के लापता होने के मामले में गुरुवार तक धनबाद जीअारपी को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है. इस संबंध में मुगलसराय जीआरपी ने धनबाद से संपर्क नहीं किया है. जानकारी हो कि जवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 6:15 AM
धनबाद : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से जम्मू के लिए आर्मी स्पेशल ट्रेन से चले बीएसएफ 83वीं बटालियन के 10 जवानों के लापता होने के मामले में गुरुवार तक धनबाद जीअारपी को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है. इस संबंध में मुगलसराय जीआरपी ने धनबाद से संपर्क नहीं किया है. जानकारी हो कि जवान वर्दमान और धनबाद रेलवे स्टेशनों के बीच बुधवार को लापता हो गये थे. जवानों का पता न चलने पर अधिकारियों ने ट्रेन के मुगलसराय पहुंचने पर जीआरपी में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था.
गिनती के बाद पता चला गायब हैं जवान : बीएसएफ के एसआइ सुखबीर ‌‌सिंह ने मुगलसराय जीआरपी को बताया कि मुर्शिदाबाद से 83वीं बीएन बटालियन के बीएसएफ जवानों को लेकर आर्मी स्पेशल ट्रेन जम्मू के लिए रवाना हुई थी. वर्धवान व धनबाद स्टेशन पर भी ट्रेन का ठहराव हुआ. ट्रेन के स्टेशनों से रवाना होने के बाद जवानों की गिनती हुई तो दस जवान गायब मिले. तुरंत इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गयी. जिसके बाद यहां सभी के गुमशुदगी का सनहा दर्ज किया जा रहा है.
वहीं उन्होंने बताया कि बर्द्धमान में जवान प्रदीप सिंह, धनबाद स्टेशन से शिव सिंह, कैलाश कुमार, दीपक कुमार, दीपक सिंह, अमित कुमार, चवन सिंह, अश्वनी कुमार, रोहित वर्मा व गोविंद कुमार के गायब होने की आशंका जतायी है. रेल डीएसपी विनोद कुमार महतो ने बताया कि यदि इस तरह का कोई मामला है तो जीआरपी पूरी तरह से जांच करेगी.

Next Article

Exit mobile version