17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीआइटी सिंदरी के सहयोग से कुछ व्यावसायिक कोर्स इसी सत्र से

धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के पहले एकेडमिक सत्र(अगस्त महीने से) में उसके विभिन्न महाविद्यालयों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. धनबाद व बोकारो के साथ आसपास के जिलों के छात्र विश्वविद्यालय में शुरू होने वाले नये सात वोकेशनल कोर्स का इंतजार कर रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन भी इन छात्रों को […]

धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के पहले एकेडमिक सत्र(अगस्त महीने से) में उसके विभिन्न महाविद्यालयों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. धनबाद व बोकारो के साथ आसपास के जिलों के छात्र विश्वविद्यालय में शुरू होने वाले नये सात वोकेशनल कोर्स का इंतजार कर रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन भी इन छात्रों को निराश नहीं करना चाहता है. विवि की कोशिश है कि अधिक से अधिक व्यावसायिक कोर्स शीघ्र शुरू किया जाये. इसमें बीआइटी सिंदरी और सिंफर से भी सहयोग लिया जायेगा. इसको लेकर शनिवार को बीआइटी सिंदरी में बैठक बुलायी गयी है. बैठक में इस कोर्स को शुरू करने का निर्णय लिया जा सकता है.

सात नये कोर्स होंगे शुरू : बीबीएमकेयू में सात नये कोर्स समेत कुल 24 कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव है. इसमें सबसे ज्यादा उत्सुकता सात व्यावसायिक कोर्स को लेकर है. इनमें डिजास्टर मैनेजमेंट, इंवॉयरमेंट साइंस और कंप्यूटर एप्लीकेशन जैसे कोर्स सिंफर और बीआइटी सिंदरी के सहयोग से शुरू किये जायेंगे. नये कोर्स को शुरू करने की जिम्मेवारी खुद बीआइटी सिंदरी के निदेशक डॉ डीके सिंह संभाल रहे हैं.
17 जेनरल कोर्स : इसके साथ ही विश्वविद्यालय में 17 सामान्य पीजी कोर्स जिसमें इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, लाइफ सांइस, बायोलॉजी, कॉमर्स समेत आदि कोर्स शामिल है. इसकी पढ़ाई इसी सत्र से शुरू हो जायेगी.
इन कोर्स में नामांकन अगस्त में शुरू कर दिया जायेगा. हालांकि शुरुआत में सीटों की संख्या साइंस विषयों में 16 व अन्य विषयों में 32 रखी जायेगी. साइंस विषयों की पढ़ाई बीआइटी सिंदरी में होगी. अब वहां कुछ वोकेशनल कोर्स भी शुरू करने की तैयारी चल रही है.
खाली होते ही करेंगे शिफ्ट : इन कोर्स को शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन निरसा पॉलिटेक्निक के पुराने भवन में जल्द से जल्द शिफ्ट करना चाहती है. इसलिए अब निर्णय लिया गया है कि विश्वविद्यालय, निरसा पॉलिटेक्निक के भवन के मरम्मत का इंतजार नहीं करेगा. जैसे ही उसे यह इमारत हैंडओवर किया जायेगा, विश्वविद्यालय इस इमारत में शिफ्ट हो जायेगा. मरम्मत का कार्य भी साथ साथ चलता रहेगा.
अभी हम अपने सीमित संसाधन में अधिक से अधिक व्यावसायिक कोर्स शुरू करना चाहते हैं. इसको लेकर हम हर उपलब्ध संसाधन का अधिकतम उपयोग करेंगे. इसमें बीआइटी सिंदरी का भी सहयोग लिया जा रहा है.
प्रो एके श्रीवास्तव, कुलपति बीबीएमकेयू
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel