कतरास : सलानपुर बाउरी टोला में दिहाड़ी मजदूर वीरेंद्र बाउरी (29) ने शुक्रवार की सुबह घर की रेलिंग के सहारे फांसी लगा आत्महत्या कर ली. जब उसकी भावज झाड़ू लगाने गयी, तो देखा कि वीरेंद्र रस्सी से झूल रहा है. शोर सुन आस-पास के लोग जुट गये और रामकनाली पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. बीजीएच में इलाज चल रहा था. पैसे के अभाव में ठीक ढंग से इलाज नहीं हो पा रहा था. वे लोग मजदूरी कर किसी तरह जीवन-यापन करते हैं. घर टूटा होने के कारण मृतक गुहीबांध में भाड़े के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था. मृतक काे पांच वर्ष का एक पुत्र है. ओपी प्रभारी शंकर उरांव ने बताया कि पत्नी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है.
मजदूर ने फांसी लगा कर आत्महत्या की
कतरास : सलानपुर बाउरी टोला में दिहाड़ी मजदूर वीरेंद्र बाउरी (29) ने शुक्रवार की सुबह घर की रेलिंग के सहारे फांसी लगा आत्महत्या कर ली. जब उसकी भावज झाड़ू लगाने गयी, तो देखा कि वीरेंद्र रस्सी से झूल रहा है. शोर सुन आस-पास के लोग जुट गये और रामकनाली पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement