राजगंज में अंग्रेजी शराब लदी पिकअप वैन जब्त
भूसा में छिपा कर रखी गयी थी 18 पेटी शराब राजगंज : राजगंज पुलिस ने शुक्रवार की सुबह कतरास ट्रेकर स्टैंड बजरंगबली मंदिर के सामने से अंग्रेजी शराब लदी एक पिकअप वैन जब्त करने में सफलता पायी. शराब को भूसी के बोरे में छिपाकर रखा गया था और वैन तिरपाल से ढका हुआ था. वैन […]
भूसा में छिपा कर रखी गयी थी 18 पेटी शराब
राजगंज : राजगंज पुलिस ने शुक्रवार की सुबह कतरास ट्रेकर स्टैंड बजरंगबली मंदिर के सामने से अंग्रेजी शराब लदी एक पिकअप वैन जब्त करने में सफलता पायी. शराब को भूसी के बोरे में छिपाकर रखा गया था और वैन तिरपाल से ढका हुआ था. वैन में रॉयल स्टैग का स्टिकर लगी 18 पेटी शराब बरामद हुई. इसकी कीमत करीब एक लाख 25 हजार रुपये बतायी जाती है. शराब पर हरियाणा में बिक्री का स्टिकर लगा हुआ है. संभावना जतायी जा रही है कि शराब बिहार ले जाने की योजना थी. राजगंज थानेदार उमेश प्रसाद ने बताया कि सुबह गश्ती के दौरान कतरास की ओर से आकर पिकअप वैन उक्त स्थल पर आकर खड़ी हो गयी. एक घंटा तक वैन खड़े रहने पर गश्ती दल को शक हुआ.
जवानों ने जब जांच की तो शराब की पेटी मिली. इस दौरान वाहन चालक नहीं मिला. वाहन के आगे जैसे-तैसे लिखा नंबर जाली प्रतीत होता है. अंकित नंबर के अनुसार जब्त वाहन बालूमाथ लातेहार के शेखावत हुसैन का है. वाहन की चेसिस व इंजन नंबर की जांच की जा रही है, इसके बाद असली मालिक का पता चलेगा. अन्य जांच भी जारी है. छापेमारी में जमादार जयप्रकाश प्रसाद व जवान शामिल थे.