दुर्घटना में हाइवा चालक की मौत
मजदूर व किसान के बेटे ने पास की दारोगा परीक्षा... सफल उम्मीदवारों को किया गया सम्मानित गोविंदपुर : क्षेत्र के मजदूर व किसान के बेटों ने दारोगा परीक्षा मे परचम लहराया है. गरीबी में रहकर यह उन्होंने यह सफलता पायी है. इनमें गोसाईंडीह का शुभम कुमार गोप, बागसुमा का प्रभात कुमार दास व दीनबंधु कुम्भकार […]
मजदूर व किसान के बेटे ने पास की दारोगा परीक्षा
सफल उम्मीदवारों को किया गया सम्मानित
गोविंदपुर : क्षेत्र के मजदूर व किसान के बेटों ने दारोगा परीक्षा मे परचम लहराया है. गरीबी में रहकर यह उन्होंने यह सफलता पायी है. इनमें गोसाईंडीह का शुभम कुमार गोप, बागसुमा का प्रभात कुमार दास व दीनबंधु कुम्भकार तथा कुरची का दुलाल महतो शामिल है. उपप्रमुख डीएन सिंह व जियलगढ़ा के मुखिया सुभाष गिरि ने शुक्रवार को गोसाईंडीह में शुभम, उसके पिता मंटू गोप व माता बिनोता देवी को शॉल देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर दीपू गोप, किशुन गोप, अजीत गोप, काशी गोप, बिमला देवी, सुधीर चंद्र गोप, संतोष गोप, सविता गोप, सुधा गोप, सुबोध गोप आदि शामिल थे. शुभम पीके रॉय कॉलेज से एम कॉम की परीक्षा दी है. कुरची निवासी मोहित राम महतो का पुत्र दुलाल महतो आरएस मोर कॉलेज से बीएससी की डिग्री हासिल की है.
दुलाल मैट्रिक से लेकर बीएससी तक प्रथम श्रेणी प्राप्त की है. उसकी सफलता पर विकास संस्था लक्ष्य की टीम ने मिठाइयां बांटी. बागसुमा निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक कालीपद रविदास व छेदी देवी के पुत्र प्रभात कुमार दास ने सफलता हासिल की है. बागसुमा के ही लखन कुम्भकार के पुत्र दीनबंधु कुम्भकार की सफलता पर 20 सूत्री के प्रखंड उपाध्यक्ष विश्वनाथ पाल व समाजसेवी नवल किशोर सिंह चौधरी ने प्रभात व दीनबंधु को उसके घर जाकर सम्मानित किया. सफलता में गांव में हर्ष का माहौल है.
तंगहाली झेल कर परीक्षा में सफल रहे महेंद्र
