आज साढ़े पांच घंटे बिजली गुल
धनबाद : शनिवार को शहर में साढ़े पांच घंटे बिजली गुल रहेगी. हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम पासवान ने बताया कि सुबह 10:00 बजे से दोपहर के 3:30 तक आरपीडीआरपी के काम के चलते सहयोगी नगर, सरायढेला, वृंदावन कॉलोनी, सहयोगी नगर, सुगियाडीह, खरनागढ़ा आदि क्षेत्र में बिजली की कटौती की जायेगी.
धनबाद : शनिवार को शहर में साढ़े पांच घंटे बिजली गुल रहेगी. हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम पासवान ने बताया कि सुबह 10:00 बजे से दोपहर के 3:30 तक आरपीडीआरपी के काम के चलते सहयोगी नगर, सरायढेला, वृंदावन कॉलोनी, सहयोगी नगर, सुगियाडीह, खरनागढ़ा आदि क्षेत्र में बिजली की कटौती की जायेगी.