आत्मदाह को ले सीएमडी बंगला के बाहर पुलिस का पहरा
धनबाद : भूली स्थित कुष्ठ आश्रम के संचालक सुबोध पाठक द्वारा आत्मदाह की घोषणा के बाद शुक्रवार को बीसीसीएल के सीएमडी बंगला के समक्ष अफरातफरी मची रही. एसडीओ के निर्देश पर एंबुलेंस, फायरब्रिगेड व पुलिस बल तैनात किये गये थे. करीब चार घंटे इंतजार के बाद स्थानीय पुलिस व उपस्थित दंडाअधिकारी शैहेल खान को पता […]
धनबाद : भूली स्थित कुष्ठ आश्रम के संचालक सुबोध पाठक द्वारा आत्मदाह की घोषणा के बाद शुक्रवार को बीसीसीएल के सीएमडी बंगला के समक्ष अफरातफरी मची रही. एसडीओ के निर्देश पर एंबुलेंस, फायरब्रिगेड व पुलिस बल तैनात किये गये थे. करीब चार घंटे इंतजार के बाद स्थानीय पुलिस व उपस्थित दंडाअधिकारी शैहेल खान को पता चला है कि आत्मदाह की चेतावनी देने वाले की गुरुवार को ही बीसीसीएल प्रबंधन से वार्ता हो चुकी है. उसने अपना निर्णय वापस ले लिया है, तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली. जानकारी हो कि सुबोध पाठक भूली में कुष्ठ आश्रम चलाता है. उसने आवास, चहारदीवारी निर्माण सहित कई तरह की मांग प्रबंधन से की थी. नहीं देने पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी. गुरुवार को वार्ता के बाद उसने आंदोलन वापस ले लिया था.