मारपीट कर मोबाइल व पैसे छीनने का आरोप
धनबाद : माडा कॉलोनी प्रेम नगर निवासी कमलेश यादव के साथ चीरागोरा श्मशान में मारपीट कर 1500 रुपये व मोबाइल छीन लिये गये. कमलेश ने रामू व एक अन्य के खिलाफ धनबाद थाना में इस संबंध में शिकायत की है. स्टेशन रोड में खलासी से छिनतई :झरिया कतरास मोड़ निवासी ऑटो खलासी गौतम वर्मा के […]
धनबाद : माडा कॉलोनी प्रेम नगर निवासी कमलेश यादव के साथ चीरागोरा श्मशान में मारपीट कर 1500 रुपये व मोबाइल छीन लिये गये. कमलेश ने रामू व एक अन्य के खिलाफ धनबाद थाना में इस संबंध में शिकायत की है.
स्टेशन रोड में खलासी से छिनतई :झरिया कतरास मोड़ निवासी ऑटो खलासी गौतम वर्मा के साथ मारपीट कर गुरुवार को सात हजार चार सौ रुपये छीन लिये गये. गौतम ने बाइक सवार अज्ञात युवकों के खिलाफ धनबाद थाना में इस संबंध में शिकायत की है.
सुगियाडीह में चोरी के प्रयास में युवक पकड़ाया : सुगियाडीह निवासी मननीज कुमार गुप्ता के घर चोरी के प्रयास में शुक्रवार को खरनागढ़ा का क्रांति महतो पकड़ा गया. क्रांति को सरायढेला थाना को सौंप दिया गया है. चोरी के प्रयास से चहादीवारी फांद वह कैंप में घुसकर छत पर चढ़ गया था. अंदर जाने की कोशिश में घरवालों ने उसे देख पकड़ लिया.