धनबाद स्टेशन में परिजनों के सहयोग से फौजी को किया जीआरपी के हवाले

थाना में सुलह, फौजी ने लड़की से माफी मांगी... धनबाद : धनसार थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ चंबल एक्सप्रेस में गुरुवार की रात बीएसएफ के जवान ने छेड़खानी की. धनबाद आने से पहले लड़की ने अपने माता-पिता के सहयोग से फौजी को पकड़ा और धनबाद जीआरपी के हवाले कर दिया. बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 4:37 AM

थाना में सुलह, फौजी ने लड़की से माफी मांगी

धनबाद : धनसार थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ चंबल एक्सप्रेस में गुरुवार की रात बीएसएफ के जवान ने छेड़खानी की. धनबाद आने से पहले लड़की ने अपने माता-पिता के सहयोग से फौजी को पकड़ा और धनबाद जीआरपी के हवाले कर दिया. बाद में फौजी ने उस लड़की से माफी मांगी और थाना में मामला सुलह हो गया.
पूरी रात किया परेशान : लड़की ने पुलिस को बताया कि उसकी कुछ दिनों बाद शादी होने वाली है. उसी सिलसिले में वह अपने माता-पिता के साथ मुगलसराय गयी थी. गुरुवार की रात मुगलसराय से धनबाद आने के लिए चंबल एक्सप्रेस की साधारण बोगी में माता-पिता के साथ सवार हुई. रात को माता-पिता ट्रेन में सो गये. इस दौरान फौजी ने अपने पैर से लगातार लड़की के शरीर को छेड़ता रहा. कई बार लड़की उसके पैर को हटा देती, लेकिन वह बार-बार वही करता रहा. रात होने के कारण उसने अपने माता-पिता को यह बात नहीं बतायी. लेकिन जैसे ही सुबह हुई, उसने माता-पिता को रात हुई परेशानी से अवगत कराया.
इस दौरान फोन कर अपने भाई को भी स्टेशन पर बुला लिया. धनबाद स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही, लड़की के परिजनों ने फौजी को पकड़ लिया. ट्रेन से नीचे उतारा और जीआरपी थाना ले गये. उसके खिलाफ लिखित शिकायत की जाने लगी तो फौजी ने काफी आरजू-मिन्नत की. पैर गिर कर माफी माफी मांगने के बाद परिजनों ने उसे माफ कर दिया. युवती ने भी इसलिए माफी कर दिया कि केस मुकदमा के चक्कर में कौन पड़े. युवती ने पुलिस को बताया कि फौजी की बदमाशी से वह आजिज आ चुकी थी, लेकिन हिम्मत दिखायी तो उसकी बोलती बंद हो गयी. काफी सोच समझ कर उसे माफ कर दिया गया.