दहेज लेकर शादी नहीं करने का आरोप, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया
धनबाद : हजारीबाग के दारू निवासी हरिनारायण विश्वकर्मा ने धनबाद जेसी मल्लिक रोड निवासी नेमचंद विश्वकर्मा पर दहेज लेकर पुत्र की शादी नहीं करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने नेमचंद को हिरासत में लिया है. हरिनारायण ने आवेदन में कहा है कि इसी वर्ष एक अप्रैल को उसकी बेटी के साथ नेमचंद के बेटे […]
धनबाद : हजारीबाग के दारू निवासी हरिनारायण विश्वकर्मा ने धनबाद जेसी मल्लिक रोड निवासी नेमचंद विश्वकर्मा पर दहेज लेकर पुत्र की शादी नहीं करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने नेमचंद को हिरासत में लिया है.
हरिनारायण ने आवेदन में कहा है कि इसी वर्ष एक अप्रैल को उसकी बेटी के साथ नेमचंद के बेटे की शादी तय हुई थी. दहेज के रूप में साढ़े तीन लाख रुपये दिये थे. पुलिस ने बताया कि हरिनारायण को शादी से पहले पता चला कि नेमचंद अपने बेटे की शादी के नाम पर तीन लोगों से पैसे ले चुका है. मामले की जानकारी मिलते ही हरिनारायण ने रिश्ता तोड़ दिया. रिश्ता टूटने के बाद हरिनारायण अपने पैसे वापस मांगने लगा, इसपर नेमचंद टाल-मटोल करने लगा.
इसकी शिकायत पहले धनबाद थाना और फिर एसएसपी के पास की. एसएसपी के आदेश पर धनबाद थाना की पुलिस व प्रशिक्षु डीएसपी जय श्री कुजूर ने रविवार को आरोपी नेमचंद को उसके घर से हिरासत में लिया. वहीं नेमचंद का कहना है कि हरिनारायण ने शादी के दो दिन पहले उसे फोन करके बताया कि उसे शादी नहीं करनी है. पूछने पर उसने कोई कारण नहीं बताया.