मध्यस्थता केंद्र अाये पति को पीट डाला
धनबाद : मध्यस्थता केंद्र में मंगलवार को समझौते के लिए आये झरिया चार नंबर के रहने वाले प्रभात कुमार की जमकर धुनाई कर दी गयी. उसकी पत्नी रेखा प्रसाद व उसके परिजन ने कोर्ट परिसर में ही युवक को पीट डाला. भाग कर युवक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधे श्याम गोस्वामी के सिरिस्ता में जा […]
धनबाद : मध्यस्थता केंद्र में मंगलवार को समझौते के लिए आये झरिया चार नंबर के रहने वाले प्रभात कुमार की जमकर धुनाई कर दी गयी. उसकी पत्नी रेखा प्रसाद व उसके परिजन ने कोर्ट परिसर में ही युवक को पीट डाला. भाग कर युवक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधे श्याम गोस्वामी के सिरिस्ता में जा घुसा. लड़की पक्ष भी वहां पहुंच गये और जम कर हंगामा किया.
वकीलों के बीच-बचाव करने पर उन्हें भी लड़की पक्ष के गुस्से का सामना करना पड़ा. बाद में पुलिसकर्मियों को बुला कर लड़की पक्ष को शांत करवाया गया. बताया जा रहा है कि एक वर्ष पूर्व दोनों की शादी हुई थी. शादी के कुछ ही दिन बाद उसके पति ने अपनी पत्नी पर शक करते हुए उसे घर से निकाल दिया.
पत्नी रेखा ने पति प्रभात कुमार व उसके माता-पिता पर अदालत में केस दर्ज करवाया. मामले में प्रभात के मात-पिता को अदालत पहले ही जमानत दे चुकी है. वहीं प्रभात के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही पर रोक लगा दी गयी है. मंगलवार को दोनोंपक्ष मध्यस्थता केंद्र पहुंचे थे. बाहर में दोनों पक्ष अचानक एक-दूसरे से भिड़ गये. लड़की पक्ष का कहना था कि उसका पति उसे व उसकी मां को गालियां दे रहा था.