जीआरपी ने 10 किलो गांजा के साथ युवक को पकड़ा
धनबाद : गुप्त सूचना के आधार पर जीआरपी ने मंगलवार की रात धनबाद स्टेशन के प्लटेफॉर्म नंबर तीन से एक युवक को 10 किलो के गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक संतोष कुमार गोपालगंज का रहने वाला बताया जाता है. जीआरपी ने जब युवक को गिरफ्तार किया, तब वह प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर […]
धनबाद : गुप्त सूचना के आधार पर जीआरपी ने मंगलवार की रात धनबाद स्टेशन के प्लटेफॉर्म नंबर तीन से एक युवक को 10 किलो के गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक संतोष कुमार गोपालगंज का रहने वाला बताया जाता है.
जीआरपी ने जब युवक को गिरफ्तार किया, तब वह प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ी लुधियाना एक्सप्रेस में बैठने जा रहा था. उसके पास से धनबाद से लुधियाना तक का टिकट भी बरामद किया गया है. जीआरपी थानेदार हरिनारायण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर उसके गिरोह के संबंध में जानकारी जुटायी जा रही है.