पीएमसीएच की आउटसोर्सिंग कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई तय

जांच टीम को अब तक प्रस्तुत नहीं किया पेपर धनबाद : उपायुक्त के आदेश पर पीएमसीएच की आउटसोर्सिंग कंपनियों की जांच के लिए 29 जून को एडीएम (विधि व्यवस्था) राकेश कुमार दुबे के नेतृत्व में गयी कमेटी ने जो पेपर संबंधित कंपनियों से मांगी गयी थी, वह अब तक प्रस्तुत नहीं किया गया है. मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 5:55 AM

जांच टीम को अब तक प्रस्तुत नहीं किया पेपर

धनबाद : उपायुक्त के आदेश पर पीएमसीएच की आउटसोर्सिंग कंपनियों की जांच के लिए 29 जून को एडीएम (विधि व्यवस्था) राकेश कुमार दुबे के नेतृत्व में गयी कमेटी ने जो पेपर संबंधित कंपनियों से मांगी गयी थी, वह अब तक प्रस्तुत नहीं किया गया है. मामले में उन्हें छह जुलाई तक का समय दिया गया है. यानी और दो दिन शेष बचे हैं.
पीएमसीएच में कुल दो आउट सोर्सिंग कंपनियां श्रीराम इंटरप्राइजेज तथा एडवांस काम करती है. इन दोनों के मार्फत नर्स, ओटी असिस्टेंट, एक्सरे असिस्टेंट, डायलिसिस, वार्ड ब्वॉय, ड्रेसर कुल मिला कर 450 कर्मी कार्यरत हैं. उक्त कर्मियों की शिकायत है कि उन्हें निर्धारित वेतन की आधी राशि भी कंपनी नहीं देती. वहीं कर्मियों के वेतन से इएसआइ की राशि काटने के बाद भी जमा नहीं की जा रही है. खोजने पर कंपनी वह कागजात भी प्रस्तुत नहीं कर पा रही है. एडीएम राकेश दुबे ने बताया कि समय पर अगर कंपनियां कागजात नहीं प्रस्तुत करती हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि कंपनियां अगर पेपर प्रस्तुत करती हैं तो उसकी संबंधित एजेंसी से जांच करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version