खान में विद्युतीय सुरक्षा विषय पर कार्यशाला में बोले डीटी एनके त्रिपाठी
धनबाद : दुर्घटना न हो, इसके लिए हमें अपने कार्य के दौरान अनुशासन बरतने की जरूरत है. कार्यक्षेत्र में लापरवाही दूर कर, खुद के साथ-साथ दूसरों को भी सतर्कता बरतनी होगी, तभी हम शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे. यह बात बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) एनके त्रिपाठी ने कही. वह बुधवार को बीसीसीएल के मानव संसाधन विभाग (कल्याण भवन) में ‘ खान में विद्युतीय सुरक्षा ‘ विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में बोल रहे थे. उन्होंने बीसीसीएल में विद्युतीय सुरक्षा के लिए तकनीकी रूप से उन्नति की बात कही है. कहा कि इसके लिए जो भी वित्तीय जरूरतें होगी उन्हें पूरा किया जायेगा.
फैकल्टी सह डीजीएमएस सेंट्रल जोन के निदेशक (विद्युत) अजय सिंह ने प्रतिभागियों को खदान में विद्युतीय सुरक्षा से संबंधित विस्तृत
जानकारी दी. मौके पर महाप्रबंधक (एचआरडी) आरबी कुमार, महाप्रबंधक (सुरक्षा) सुबोध प्रसाद, महाप्रबंधक (विद्युत व यांत्रिक) ओम प्रकाश उपाध्याय के अलावा सभी एरिया के क्षेत्रीय प्रबंधक (विद्युत व यांत्रिक) विद्युत पर्यवेक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
