क्वालिटी में सुधार नहीं हुआ तो बीएफआइआर में जायेगा बीसीसीएल
रिस्क मैनेजमेंट पर आयोजित बैठक में बोले स्वतंत्र निदेशक अशोक लोमास क्वालिटी में गिरावट से गत वर्ष बीसीसीएल को हो चुका है 1300 करोड़ों का नुकसान धनबाद : कोयला की क्वालिटी में सुधार जरूरी है. क्वालिटी में गिरावट के कारण गत वर्ष कंपनी को 1300 करोड़ का नुकसान हो चुका है. ऐसे में कोयला की […]
रिस्क मैनेजमेंट पर आयोजित बैठक में बोले स्वतंत्र निदेशक अशोक लोमास
क्वालिटी में गिरावट से गत वर्ष बीसीसीएल को हो चुका है 1300 करोड़ों का नुकसान
धनबाद : कोयला की क्वालिटी में सुधार जरूरी है. क्वालिटी में गिरावट के कारण गत वर्ष कंपनी को 1300 करोड़ का नुकसान हो चुका है. ऐसे में कोयला की क्वालिटी में व्यापक सुधार नहीं किया गया तो निश्चित ही बीसीसीएल बीएफआइआर में चला जायेगा. यह चिंता बीसीसीएल के स्वतंत्र निदेशक सह एमइएसएल के पूर्व सीएमडी अशोक कुमार लोमास ने व्यक्त की है. वह बुधवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में रिस्क मैनेजमेंट पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि कंपनी को हर हाल में ग्रेड-टू ग्रेड कोयला डिस्पैच सुनिश्चित करना होगा. इस दौरान जमीन अधिग्रहण व भूमिगत खदानों से कम से कम खर्च में उत्पादन सुनिश्चित करने सहित अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (परिचालन) देवल गंगोपाध्याय, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) एनके त्रिपाठी, निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्रा व कंपनी बोर्ड के स्वतंत्र निदेशक हरि सिंह यादव के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.