15 दिनों से घर में सास को कैद कर बहू रह रही मैके में, पुलिस ने मुक्त कराया

धनबाद : बहू ने पिछले 15 दिनों से अपनी सास को घर में कैद करके रखा हुआ था और खुद मैके बेकारबांध चली गयी थी. जब खाने का समान खत्म हो गया तो सास ने किसी तरह खिड़की से आवाज देकर लोगों को बुलाया. पड़ोसियों ने मामले की सूचना डायल 100 में दी. उसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 6:55 AM
धनबाद : बहू ने पिछले 15 दिनों से अपनी सास को घर में कैद करके रखा हुआ था और खुद मैके बेकारबांध चली गयी थी. जब खाने का समान खत्म हो गया तो सास ने किसी तरह खिड़की से आवाज देकर लोगों को बुलाया. पड़ोसियों ने मामले की सूचना डायल 100 में दी. उसके बाद पुलिस ने आकर बुजुर्ग महिला को आजाद करवाया. मामला सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम विहार का है. पुलिस ने बताया कि 66 वर्षीय माया देवी को उसकी बहू नीतू देवी ने घर में ही पिछले 15 दिनों से कैद कर रखा था.
फिलहाल माया देवी को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है. वहां उसकी स्थिति सामान्य है. सरायढेला थाना प्रभारी निरंजन तिवारी ने बताया कि वृद्धा के अनुसार उसकी बहू नीतू देवी, समधन सुनीता देवी, समधी मनोज कुमार ने उसकी संपत्ति हड़प ली है. 2008 में उसके बेटे की शादी नीतू से हुई थी. 2017 में बीमारी की वजह से उसके बेटे की मौत हो गयी.
उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. बेटे की मौत के बाद से उसकी बहू ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि वृद्धा के बयान पर मामला दर्ज किया जायेगा. माया देवी के पति के नाम गिरिडीह में पेट्रोल पंप था. उसे बेचकर उसकी बहू धनबाद कुसुम विहार शिफ्ट कर गयी है.
पूरे बदन पर हैं चोट के निशान : पुलिस के द्वारा घर से बाहर निकलने के बाद वृद्ध महिला ने उसने पुलिस व लोगों को अपने जख्म दिखाये. बताया कि घरवालों ने उसकी अंगुली तोड़ दी, बाल नोंच दिए , मोतियाबिंद का इलाज करवाने को कहा तो आंखों के भौह को भी नोच डाला. कंटीले झाड़ू से मार कर पूरे बदन में जख्म कर दिये हैं. बहू का मायका बेकारबांध में है. पुलिस उससे संपर्क करने का प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version