कोल डस्ट से हो रही जानलेवा बीमारी निमोकोनिसिस

धनबाद : इंडियन एसोसिएशन ऑफ ऑक्यूपेशनल कोलफील्ड ब्रांच की ओर से रविवार को धनबाद क्लब में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कोलफील्ड एरिया में बढ़ते वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य पर इसके असर पर चर्चा की गयी. सीएमआरआइ के सीनियर साइंटिस्ट डॉ राज शेखर सिंह ने कोल डस्ट से होनेवाली बीमारियों पर विस्तृत जानकारी देते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2018 4:02 AM
धनबाद : इंडियन एसोसिएशन ऑफ ऑक्यूपेशनल कोलफील्ड ब्रांच की ओर से रविवार को धनबाद क्लब में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कोलफील्ड एरिया में बढ़ते वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य पर इसके असर पर चर्चा की गयी. सीएमआरआइ के सीनियर साइंटिस्ट डॉ राज शेखर सिंह ने कोल डस्ट से होनेवाली बीमारियों पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यहां आये दिन कोल डस्ट से लोग बीमार हो रहे हैं. इसकी रोकथाम के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाने की जरूरत है. उन्होंने कोल डस्ट की रोकथाम से संबंधित कई जानकारी भी दी.
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह ने एसोसिएशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि डीजीएमएस व बीसीसीएल ने कोल डस्ट से होनेवाली बीमारी की रोकथाम में सहयोग देने का आश्वासन दिया है. कोल डस्ट से निमोकोनिसिस जैसी जान लेवा बीमारी होती है. बीसीसीएल में काम करनेवाले कोल कर्मियों की जांच व उनके हेल्थ कार्ड अब एसोसिएशन की ओर से जारी किये जायेंगे. निमोकोनिसिस बीमारी को लेकर एसोसिएशन के चैनल में इंगलैंड के भी डॉक्टर शामिल है.
एसोसिएशन के सचिव डॉ अबीर कुमार चक्रवर्ती ने आइएओएच की जानकारी दी. मौके पर पीएमसीएच के प्राचार्य के विश्वास, पलामू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एचके सिंह, डॉ मेजर चंदन, डॉ विजय रवानी, डॉ करण आदि डॉक्टर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version