नयी कॉलोनियों की समस्याएं दूर होंगी

धनबाद : सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि शहर में बसी नयी कॉलोनियों की समस्याएं जल्द दूर होंगी. सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जायेगी. रविवार को सांसद भूईंफोड़ के निकट वनस्थली काॅलोनी पहुंचे तथा वहां के नागरिकों की बुनियादी समस्याओं की जानकारी ली. वनस्थली काॅलोनी के नागरिकों ने सांसद से कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2018 4:09 AM
धनबाद : सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि शहर में बसी नयी कॉलोनियों की समस्याएं जल्द दूर होंगी. सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जायेगी. रविवार को सांसद भूईंफोड़ के निकट वनस्थली काॅलोनी पहुंचे तथा वहां के नागरिकों की बुनियादी समस्याओं की जानकारी ली. वनस्थली काॅलोनी के नागरिकों ने सांसद से कहा कि इस काॅलोनी की आबादी हजारों में है. कुछ काम हुए. लेकिन कुछ सड़कों का बनना बाकी है.
नाली की व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी की निकासी उचित ढंग से नहीं हो पाती. इस काॅलोनी में सीमेंट पोल नहीं है. कुछ स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता है. सांसद ने कहा कि जब से जनप्रतिनिधि बने हैं जनता और जनप्रतिनिधि के बीच की दूरी को समाप्त किया है. इस काॅलोनी की सारी सड़कों का निर्माण कराने की घोषणा की.
नाली का निर्माण करवाने का भी आश्वासन दिया. स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कराने का भी वादा किया. इस अवसर पर शशिकांत सिंह, शंकर पांडेय, नीतिन भट्ट, मिल्टन पार्थ सारथी, अरविंद कुमार सिन्हा, उमेश सिंह, मुकेश रंजन, राम जी मिश्र, मुकेश कुमार सिंह, नवीन कुमार, मुकेश देव, वसंत कुमार डे, जितेंद्र चौधरी भी मौजूद थे.