लाहबनी में वैकल्पिक पथ की होगी व्यवस्था
धनबाद : आइएसएम आइआइटी से सटी लाहबनी बस्ती के लोगों को रास्ता देने को चल रहे विवाद में आज धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह एवं विधायक राज सिन्हा भी कूदे. दोनों आज लाहबनी पहुंचे और लोगों को आश्वस्त किया कि वैकल्पिक पथ की व्यवस्था होगी. रविवार को सांसद एवं धनबाद के विधायक राज सिन्हा […]
धनबाद : आइएसएम आइआइटी से सटी लाहबनी बस्ती के लोगों को रास्ता देने को चल रहे विवाद में आज धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह एवं विधायक राज सिन्हा भी कूदे. दोनों आज लाहबनी पहुंचे और लोगों को आश्वस्त किया कि वैकल्पिक पथ की व्यवस्था होगी. रविवार को सांसद एवं धनबाद के विधायक राज सिन्हा लाहबनी पहुंचे.
दोनों ने वहां के लोगों की समस्याओं को सुना. कहा कि लाहबनी से पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज तक आइएसएम बाउंड्री के किनारे-किनारे तक सड़क बनाने के लिए प्रयास चल रहा है. यहां के लोगों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है. जब तक वैकल्पिक मार्ग नहीं बन जाता, तब तक आइआइटी आइएसएम प्रबंधन को रास्ता देने के लिए बात करेंगे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता लाहबनी विकास समिति के अध्यक्ष रामविलास मिश्र तथा संचालन ग्रामीण विकास श्रमिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज सिंह ने किया. कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नितिन भट्ट, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष बबलू फरीदी, जिला कार्यसमिति सदस्य जगबंधु मंडल भी मौजूद थे.
कई माह से चल रहा विवाद : लाहबनी में रास्ता को लेकर पिछले कई माह से विवाद चल रहा है. कई बार लोग आंदोलन कर चुके हैं. इस आंदोलन के एक गुट की अगुवाई आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कर रहे हैं. आप एवं भाजपा नेताओं के बीच विवाद भी हो चुका है. आज का कार्यक्रम भाजपा समर्थकों की देख-रेख में हुआ.