एटीएम कार्ड छीन कर भाग रहे तीन युवक पुलिस के हत्थे चढ़े
धनबाद : धनबाद पुलिस ने सोमवार की देर रात 12.30 बजे एटीएम कार्ड छीन कर भाग रहे तीन अपराधियों को धर दबोचा. तीनों ने रांगाटांड़ स्थित एसबीआइ की एटीएम के पास तेतुलमारी के व्यक्ति से एटीएम कार्ड छीना था. आरोपी रांची के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि ये लोग वैगन आर गाड़ी नंबर […]
धनबाद : धनबाद पुलिस ने सोमवार की देर रात 12.30 बजे एटीएम कार्ड छीन कर भाग रहे तीन अपराधियों को धर दबोचा. तीनों ने रांगाटांड़ स्थित एसबीआइ की एटीएम के पास तेतुलमारी के व्यक्ति से एटीएम कार्ड छीना था. आरोपी रांची के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि ये लोग वैगन आर गाड़ी नंबर जेएच 01सीयू 5451 पर सवार थे.
यह गाड़ी रांची में मोहम्मद इमरान आलम के नाम पर पंजीकृत है. पुलिस ने बताया कि रांगाटांड़ एसबीआइ एटीएम के पास एक व्यक्ति पैसे निकाल रहा था. तीनों आरोपी उसका एटीएम कार्ड छीन कर भागने लगे. पीड़ित व्यक्ति एटीएम के बाहर निकल हो-हल्ला करने लगा. तभी वहां से पुलिस की गश्ती गाड़ी गुजर रही थी. हो-हल्ला सुन पुलिस गाड़ी वहां रुक मामले से अवगत हुई.
इसी बीच तीनों आराेपी अपनी गाड़ी पर सवार होकर भागने लगे. गश्ती पुलिस ने भी उनका पीछा किया. बेकारबांध के पास सड़क दुर्घटना में एक रिक्शा चालक के मारे जाने के विरोध में लोग सड़क जाम कर रखे थे. आरोपियों की गाड़ी जाम में फंस गयी. इसी बीच पुलिस वहां पहुंच तीनों को हिरासत में ले ली. धनबाद थाना में इनसे पूछताछ चल रही है.