तेतुलमारी: टावर वैगन डिरेल, ट्रेनें लेट

धनबाद-तेतुलमारी : धनबाद रेल मंडल के तेतुलमारी स्टेशन के डाउन क्रॉसिंग संख्या 42/43 के समीप सोमवार अपराह्न 3:50 बजे ऊपरी उपस्कर निरीक्षण यान (टावर वैगन) लाइन चेंज करने के दौरान पटरी से उतर गया. डाउन लाइन के दो पाेल उखड़ गये. एक पोल आड़े-तिरछे हो गया. डाउन लाइन का ओवर हेड तार भी टूट कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 4:58 AM
धनबाद-तेतुलमारी : धनबाद रेल मंडल के तेतुलमारी स्टेशन के डाउन क्रॉसिंग संख्या 42/43 के समीप सोमवार अपराह्न 3:50 बजे ऊपरी उपस्कर निरीक्षण यान (टावर वैगन) लाइन चेंज करने के दौरान पटरी से उतर गया. डाउन लाइन के दो पाेल उखड़ गये. एक पोल आड़े-तिरछे हो गया. डाउन लाइन का ओवर हेड तार भी टूट कर बिखर गया.
दुर्घटना में वैगन का नीचे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया. घटना तेतुलमारी स्टेशन से करीब 500 मीटर की दूरी पर पर घटी. इस कारण अप और डाउन मेन लाइन में घंटों परिचालन ठप रहा. इस बीच रेल प्रशासन ने एएसएम आलोक कुमार को निलंबित कर दिया है. एएसएम की लापरवाही को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है. लाइन रात 10.25 में क्लियर हुई. डाउन शताब्दी 10.30 बजे रवाना की गयी.
कई ट्रेन लेट से खुली
दुर्घटना को लेकर 63457 आसनसोल-गया सवारी गाड़ी धनबाद से तीन घंटा लेट 18.15 बजे खुली, 13151 जम्मूतवी एक्सप्रेस 17 बजे के बजाय 18.45 बजे रवाना की गयी, 11148 शक्तिपुंज एक्सप्रेस 17.25 के स्थान पर 19.04 बजे खुली व 22317 हमसफर एक्सप्रेस 17.10 के बजाय 19.18 बजे खुली. इसी तरह डाउन 12020 शताब्दी एक्सप्रेस गोमो स्टेशन पर 17.14 से साढ़े दस बजे तक खड़ी रही. वहीं धनबाद के रास्ते चलने वाली दोनों राजधानी एक्सप्रेस व अन्य सभी ट्रेनों को अप लाइन से रवाना किया गया. रेलवे सूत्रों ने बताया कि प्वाइंट ठीक से सेट नहीं होने के कारण हादसा हुआ.

Next Article

Exit mobile version