मनईटांड़ के युवक की टुंडी में हत्या
टुंडी/धनसार: गिरिडीह से पत्नी को विदा करा धनबाद स्थित आवास लौट रहे दीपक वर्मा की अज्ञात अपराधियों ने रॉड से हमला कर हत्या कर दी. घटना बुधवार को टुंडी थाना क्षेत्र के कमलपुर जंगल के समीप घटी. धनबाद जिला मुख्यालय स्थित मनईटांड़ झारखंड ऑफिस के समीप का रहने वाला दीपक वर्मा गिरिडीह के शीतलपुर स्थित […]
टुंडी/धनसार: गिरिडीह से पत्नी को विदा करा धनबाद स्थित आवास लौट रहे दीपक वर्मा की अज्ञात अपराधियों ने रॉड से हमला कर हत्या कर दी. घटना बुधवार को टुंडी थाना क्षेत्र के कमलपुर जंगल के समीप घटी. धनबाद जिला मुख्यालय स्थित मनईटांड़ झारखंड ऑफिस के समीप का रहने वाला दीपक वर्मा गिरिडीह के शीतलपुर स्थित अपनी ससुराल से पत्नी को विदा करा लौट रहा था.
अधिक सामान होने के कारण उसने पत्नी को बस में बैठा दिया था और खुद अपने सात वर्षीय पुत्र रिशु के साथ बाइक से धनबाद जा रहा था. टुंडी-गोविंदपुर पथ पर कमलपुर जंगल पुल के पास अज्ञात लोगों ने उसकी बाइक रोक हत्या कर दी. साथ चल रहे रिशु ने बताया कि दो व्यक्तियों ने उनलोगों को रोका और उसके पिता को मार डाला.
बाइक पर थे अपराधी : अपराधी भी दोपहिया वाहन पर सवार थे. हत्या से पूर्व कमारडीह, रामपुर समेत कई जगहों पर दीपक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह बचता रहा. हालांकि उसकी किस्मत अधिक देर साथ नहीं दी. अंतत: कमलपुर जंगल के पास उसे घेर कर अपराधियों ने मार डाला. घटना की सूचना मिलते ही टुंडी पुलिस मौके पर पहुंच गयी. ग्रामीणों ने पुलिस को एक नंबर दिया है, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है.
खनिज तेल की खरीद-बिक्री करता था : दीपक वर्मा खनिज तेज की खरीद-बिक्री के धंधे से जुड़ा था. उसको दो पुत्र हैं. पिता शंभु वर्मा मनईटांड़ स्थित बीओआइ की शाखा में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी हैं.