एटीएम ठग गिरोह में शामिल गया का युवक गिरफ्तार

धनबाद : कतरास के एक युवक का एटीएम कार्ड छीन कर भागने के क्रम में पकड़े गये दो साइबर अपराधियों ने पुलिस पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया है. गिरोह के सदस्यों ने लोगों को झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल विगत तीन वर्षों में विभिन्न बैंक खातों से 50 लाख से अधिक की रकम निकाल चुके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 6:17 AM
धनबाद : कतरास के एक युवक का एटीएम कार्ड छीन कर भागने के क्रम में पकड़े गये दो साइबर अपराधियों ने पुलिस पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया है. गिरोह के सदस्यों ने लोगों को झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल विगत तीन वर्षों में विभिन्न बैंक खातों से 50 लाख से अधिक की रकम निकाल चुके हैं.
गिरफ्तार आरोपितों में एक गया के फतेहपुर का रहनेवाला रंजीत है. गिरोह में एक और सदस्य भी गया का ही रहनेवाला है, जो फतेहपुर थाना क्षेत्र के चोवर के रहनेवाले नरेश सिंह का बेटा विवेक कुमार बताया जा रहा है. पुलिस विवेक की तलाश कर रही है. गिरोह का सरगना रांची जिले के निजाम नगर हिंदपीढ़ी निवासी अब्दुल रऊफ का पुत्र मो. इमरान आलम है. इमरान व विवेक भाग निकले थे, जबकि संजय शर्मा व उसका जीजा रंजीत कुमार गिरफ्तार कर लिये गये.
संजय रांची के धुर्वा का रहनेवाला है. ये लोग एटीएम में लोगों को झांसा देकर कार्ड बदल लेते थे या मौका मिलने पर एटीएम कार्ड छीन लेते थे. बीते रविवार को गिरोह के चारों सदस्यों ने धनबाद थाना क्षेत्र के रांगाटांड़ स्थित एसबीआइ की एटीएम से पैसे निकाल रहे तेतुलमारी के युवक अभिषेक कुमार सिंह से उसका कार्ड छीन लिया था. हल्ला होने के बाद चारों वैगन आर गाड़ी संख्या जेएच 01सीयू 5451 से भागने लगे. बेकारबांध के समीप दुर्घटना के चलते सड़क जाम होने से दो अपराधी कार समेत पकड़ में आ गये, जबकि दो मौके से फरार हो गये. संजय शर्मा पुलिस का बर्खास्त हवलदार है.
सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पकड़ी गयी कार सरगना इमरान की ही है. धनबाद पुलिस फरार हुए गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए गया व रांची में छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version