भाजपा नेता की पुत्री ने की आत्महत्या, अकाउंट में दो नंबर से फेल होने के कारण थी तनाव में

धनबाद : भाजपा नेता अमरजीत कुमार की बेटी रजनी कुमारी (18) ने बुधवार को पूर्वाह्न कंबाइंड बिल्डिंग परिसर स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह बी कॉम पार्ट वन की परीक्षा में अकाउंट विषय में दो नंबर से फेल कर गयी थी. इस वजह से वह तनाव में थी. उसने एसएसएलएनटी महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 6:29 AM
धनबाद : भाजपा नेता अमरजीत कुमार की बेटी रजनी कुमारी (18) ने बुधवार को पूर्वाह्न कंबाइंड बिल्डिंग परिसर स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह बी कॉम पार्ट वन की परीक्षा में अकाउंट विषय में दो नंबर से फेल कर गयी थी. इस वजह से वह तनाव में थी. उसने एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय से परीक्षा दी थी.
अाज सुबह रजनी ने मीट खाने की इच्छा जाहिर की और पिता को मीट लाने भेज दिया. मां बाथरूम में चली गयी. मौका पाकर वह दुपट्टे से फंदा बना पंखे से झूल गयी. घरवालों की नजर पड़ी तो रजनी को फंदे से उतार कर आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया.
धनबाद थाना की पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. पिता की शिकायत पर मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. घटना की खबर मिलते ही भाजपा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह समेत कई नेता मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. रजनी दो बहन और एक भाई थी.