हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर 85 हजार की ठगी

धनबाद : हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर पचासी हजार की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. भुक्तभोगी विनोद नगर निवासी प्रदीप सिंह ने इस बाबत आठ लोगों के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराया. उसके आधार पर धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रदीप सिंह के आवेदन के अनुसार वर्ष 2010 में तेलीपाड़ा निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2018 7:28 AM
धनबाद : हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर पचासी हजार की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. भुक्तभोगी विनोद नगर निवासी प्रदीप सिंह ने इस बाबत आठ लोगों के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराया. उसके आधार पर धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्रदीप सिंह के आवेदन के अनुसार वर्ष 2010 में तेलीपाड़ा निवासी शिव शंकर दास, जेसी मल्लिक निवासी रतन दास, गुजरात के रहने वाले सतेंद्र सिंह, एनके सिंह, रंजन धार, एसडी बासु, प्रदीप मल्लिक और नूर आलम ने एक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी फेनोमिनल इंडस्ट्रीज लिमिटेड में इंश्योरेंस कराने को कहा था. बताया कि तेलीपाड़ा निवासी शिव शंकर दास और जेसी मल्लिक रोड निवासी रतन दास से उसकी पहचान थी. इनके कहने पर उसने इंश्योरेंस करवाने की सोची.
उसके बाद सभी लोग उससे कंपनी के कर्मचारी व अधिकारी होने की बात कर धीरे-धीरे मिले. प्रदीप सिंह के अनुसार कुछ माह पूर्व हजारीबाग से आने के क्रम में उनकी सड़क दुर्घटना हो गयी. सड़क दुर्घटना में उनका पैर टूट गया. उसके बाद उन्होंने अपना इंश्योरेंस दावा करना चाहा. उनके कागजात के द्वारा कंपनी के दिये कोलकाता के पते पर उन्होंने बात करनी चाही तो कोई जवाब नहीं मिला. नोटिस भेजने पर भी उसका कोई जवाब नहीं दिया गया. भुक्तभोगी ने बताया कि जब इसकी जांच करवायी गयी तो पता चला कि ऐसी कोई कंपनी नहीं है. यह सिर्फ कागजात पर है.

Next Article

Exit mobile version