profilePicture

डीजीएमएस मुख्यालय पर माइनिंग छात्रों का प्रदर्शन

धनबाद. माइनिंग सरदार व ओवरमैन पास छात्रों ने सोमवार को खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया और भूख हड़ताल पर बैठ गये. इस दौरान माइनिंग छात्रों ने कोयला मंत्री पीयूष गोयल, कोल इंडिया व डीजीएमएस मुर्दाबाद के नारे लगाये. वक्ताओं ने कहा कि कोल इंडिया व उसकी सहायक कंपनियों में बड़ी संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2018 4:39 AM
धनबाद. माइनिंग सरदार व ओवरमैन पास छात्रों ने सोमवार को खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया और भूख हड़ताल पर बैठ गये. इस दौरान माइनिंग छात्रों ने कोयला मंत्री पीयूष गोयल, कोल इंडिया व डीजीएमएस मुर्दाबाद के नारे लगाये. वक्ताओं ने कहा कि कोल इंडिया व उसकी सहायक कंपनियों में बड़ी संख्या में वैधानिक पद रिक्त हैं.
बावजूद इसके रिक्तियां नहीं निकाली जा रही है. आलम यह है कि माइनिंग सरदार व ओवरमैन दक्षता परीक्षा पास अभ्यर्थी नियोजन से वंचित है. वहीं कोल कंपनियां नियमों की अनदेखी करते हुए बिना माइनिंग सरदार व ओवरमैन के ही खनन कार्य करा रही है. बाद में डीडीजी प्रभात कुमार के धरना स्थल पहुंच माइनिंग छात्रों को 15 दिनों के अंदर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया, जिसके पश्चात माइनिंग छात्रों ने भूख हड़ताल समाप्त कर दी. मौके पर सुनील महतो, कुलदीप महतो, विक्की गोप, सुभाष कुमार, जीतू भट्ट, सन्नी गुप्ता, सौरब गुप्ता, मनीष यादव, सचिन मंडल, पंकज मंडल, सुजीत कुमार, सुनील महतो, अरबाज खान समेत सैकड़ों माइनिंग छात्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version