धनबाद : मम्मी-पापा हो सके तो माफ कर देना…और छात्र ने लगा ली फांसी

धनबाद : भिश्तीपाड़ा में किराये के मकान में गुरुवार को राहुल कुमार उर्फ साहिल कुमार (19) फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह यहां बीटेक की तैयारी करने आया था. पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. साहिल जामताड़ा जिला के मिहिजाम रामनगर कुर्मीपाड़ा का रहने वाला था. उसके पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2018 5:47 AM
धनबाद : भिश्तीपाड़ा में किराये के मकान में गुरुवार को राहुल कुमार उर्फ साहिल कुमार (19) फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह यहां बीटेक की तैयारी करने आया था.
पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. साहिल जामताड़ा जिला के मिहिजाम रामनगर कुर्मीपाड़ा का रहने वाला था. उसके पिता संजय मोदी का कहना है कि उनका बेटा 13 जुलाई को धनबाद आया था. यहीं रहकर पढ़ाई कर रहा था. मकान मालिक ने सुबह फोन किया कि साहिल ने पंखा से फांसी लगा ली है, उसकी मौत हो गयी है.
राहुल पंखा में गमछा से फांसी लगाकर झूल गया था. संजय ने पुलिस को बताया कि आठ साल पहले एक दुर्घटना में राहुल के सिर में चोट लग गयी थी. चोट के कारण बराबर दर्द होता रहता था. इससे वह मानसिक रूप से भी काफी परेशान रहता था. संभवत: इसी कारण राहुल ने फांसी लगा ली होगी.
सुसाइड नोट में लिखा आइएम सॉरी, आइ लव यू ऑल
राहुल के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है. सुसाइडल नोट में लिखा है-मम्मी-पापा हो सके तो माफ कर देना. मेरा सुसाइड करने का कोई कारण नहीं है. मैं अपने लाइफ से तंग आ गया था. मम्मी, पापा और भाई सब लोग मिल जुल कर रहना. मेरा भाई आप अच्छे से रहना और पढ़ना.
मम्मी मैं अापकी सारी इच्छा पूरी करना चाहता था. बट आइएम सॉरी. हो सके तो माफ करना. अगर पुनर्जन्म हो तो थैंक्स. जिसने मुझे मदद की पढ़ाई के लिए. प्लीज आप लोग सब अच्छे से रहना. मैं आप लोगों के साथ रहूंगा. आई लव यू टू ऑल. आपलोग हो सके तो मुझे माफ कर देना.

Next Article

Exit mobile version