बोकारो : दूसरे दिन जेवरात पहचानने पहुंचे 40 लोग, सिर्फ 12 को मिला मौका

बोकारो : एसबीआइ प्रशासनिक भवन शाखा के लॉकरों से चोरी किये गये लगभग 11 करोड़ रुपये के जेवरात पुलिस ने हसन चिकना गिरोह की निशानदेही पर बरामद किये है. इन जेवरातों की पहचान के लिए दूसरे दिन गुुरुवार को भी बीएस सिटी थाना परिसर में पहचान परेड करायी गयी. 40 लॉकरधारी ग्राहक आये थे. समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2018 5:52 AM
बोकारो : एसबीआइ प्रशासनिक भवन शाखा के लॉकरों से चोरी किये गये लगभग 11 करोड़ रुपये के जेवरात पुलिस ने हसन चिकना गिरोह की निशानदेही पर बरामद किये है.
इन जेवरातों की पहचान के लिए दूसरे दिन गुुरुवार को भी बीएस सिटी थाना परिसर में पहचान परेड करायी गयी. 40 लॉकरधारी ग्राहक आये थे. समय के अभाव के कारण केवल 12 लॉकरधारी को ही पहचान परेड में शामिल कराया जा सका. पहचान परेड 21 जुलाई तक बीएस सिटी थाना परिसर में चलेगी.
पुलिस का कहना है कि जो लोग पहचान परेड में शामिल नहीं हो पाये है, उन्हें आगामी दो दिनों तक मौका दिया जायेगा. गहना की पहचान होने के बाद लॉकरधारी को साक्ष्य के तौर जेवरात के कागजात या फोटो दिखाना होगा. सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जेवरात न्यायालय के आदेश पर सौंपा जायेगा. मनराज तिर्की कस्टोडियल डेथ में नहीं हो सका आरोपियों का सफाई बयान दर्ज

Next Article

Exit mobile version