माडा कर्मियों ने किया प्रदर्शन

जोड़ापोखर/बस्ताकोला. जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र के 156 मजदूरों के हड़ताल पर जाने से शुक्रवार को झरिया-1 व झरिया-2 क्षेत्र में आंशिक जलापूर्ति हुई. कई क्षेत्रों में लोगों को जल संकट का सामना भी करना पड़ा. अधिकांश जगह लोग चापाकल व कुआं से पानी भरते दिखायी दिये. जल संयंत्र केंद्र में सन्नाटा पसरा रहा. प्लांट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2018 9:59 AM
जोड़ापोखर/बस्ताकोला. जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र के 156 मजदूरों के हड़ताल पर जाने से शुक्रवार को झरिया-1 व झरिया-2 क्षेत्र में आंशिक जलापूर्ति हुई. कई क्षेत्रों में लोगों को जल संकट का सामना भी करना पड़ा. अधिकांश जगह लोग चापाकल व कुआं से पानी भरते दिखायी दिये.
जल संयंत्र केंद्र में सन्नाटा पसरा रहा. प्लांट की देखरेख में दंडाधिकारी सह सीओ केदारनाथ सिंह, डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ राहुल प्रियदर्शी दलबल जुटे थे. प्रशासनिक दबाव में पंप नहीं चालू करना पड़े, इसलिए जमाडा के कर्मचारी घर छोड़ कर फरार हो गये. हड़ताली कर्मियों ने जामाडोबा में प्रदर्शन कर माडा के प्रभारी एमडी राजीव रंजन के खिलाफ नारेबाजी की. नेतृत्व असलम खान ने किया. प्रदर्शन करने वालों में विशेश्वर महतो, पप्पू हरिजन, रमेश दत्त, गिरिधारी राम, राम प्रवेश शर्मा, मदन हाड़ी, पनबाबू हाड़ी, अनिल झा, संजय लाल, शंकर आदि शामिल थे.
जलापूर्ति कराने को प्रशासन सक्रिय : जामाडोबा वाटर बोर्ड में तैनात दंडाधिकारी केदारनाथ सिंह ने झरिया की जनता को पानी उपलब्ध कराने का दावा किया है.
कहा कि एसडीओ राहुल प्रियदर्शी के नेतृत्व में दर्जन भर कर्मियों ने दामोदर नदी की छह मोटर में से एक 9 नंबर मोटर को चालू किया है. आज 12 एमजीडी पानी भंडारण किया गया. शनिवार की सुबह तक झरिया वासियों को पानी मिलने की संभावना है. 9 एमजीडी प्लांट चालू होने में देर है. पुटकी क्षेत्र के लोगों को पानी के लिए इंतजार करना पड़ेगा.
बस्ताकोला. भगतडीह स्थित झरिया वाटर बोर्ड के कर्मियों के हड़ताल पर जाने से कई क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रही. भगतडीह कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा. बस्ताकोला, इंडस्ट्री, शिमला बहाल, भगतडीह, चौथाई कुल्ही, बाटा मोड़, घनुडीह, नॉर्थ तिसरा आदि जगहों पर पानी की सप्लाई नहीं हो सकी. कर्मियों ने आज सुबह कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की. मौके पर राम आशीष यादव, बृजनंदन शर्मा, हरिहर प्रसाद महतो, कलामुद्दीन अंसारी, रम्मी महतो आदि मौजूद थे.माडा एसडीओ श्रवण कुमार ने कहा कि पानी की कमी नहीं होगी. जलापूर्ति के लिए जिला प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था कर रहा है.
पुटकी. जमाडा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से पेटिया वाटर बोर्ड में शुक्रवार को पानी सफ्लाई नही हुआ. इस कारण पुटकी, करकेंद, केंदुआ,गोधर, कुसुंडा,लोयाबाद व आस पास के इलाकों में पेयजलापूर्ति वाधित रही.

Next Article

Exit mobile version