गूंगा गैंग का एक और गिरफ्तार, चोरी की चार बाइक जब्त
धनबाद : बैंक मोड़ पुलिस ने गूंगा बाइक चोर गिरोह के एक और नाबालिग सदस्य को पांडरपाला से शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरुवार को पकड़े गये मूक-बधिर नाबालिग की निशानदेही पर यह गिरफ्तारी की. दोनों का बयान मूक बधिर स्कूल के शिक्षक ने पुलिस के समक्ष दर्ज किया. दोनों ने स्वीकार किया […]
धनबाद : बैंक मोड़ पुलिस ने गूंगा बाइक चोर गिरोह के एक और नाबालिग सदस्य को पांडरपाला से शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरुवार को पकड़े गये मूक-बधिर नाबालिग की निशानदेही पर यह गिरफ्तारी की. दोनों का बयान मूक बधिर स्कूल के शिक्षक ने पुलिस के समक्ष दर्ज किया. दोनों ने स्वीकार किया कि वे लोग छह माह से बाइक चोरी करते रहे हैं. गैंग में छह गूंगा सदस्य हैं.
गैंग के सदस्य धनसार, हाउसिंग कॉलोनी, गजुआटांड़, मधुबन आदि इलाकों के हैं. गिरोह ने अब तक नौ बाइक चोरी की है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर स्टेशन पार्किंग व पांडरपाला से एक-एक बाइक बरामद की है. इसके पहले पुलिस ने चोरी की दो बाइक कल बरामद की थी. इन लोगों ने बताया है कि बाइक चोरी कर वे लोग छह से आठ हजार में बेच देते हैं. पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद गुरुवार को गिरफ्तार नाबालिग को बाल सुधार गृह में भेज दिया है.