शव के साथ प्रदर्शन, कांटा घर जाम

पाथरडीह : फूसबंगला मुंडा पट्टी निवासी ठेका मजदूर राजेंद्र रवानी (52) की मौत चासनाला शहीद स्मारक के समीप रविवार की रात हो गयी. वह सेल कोलियरी डिवीज़न के चासनाला वाशरी हापड़ जिंदल रोडवेज में कार्यरत थे. राजेंद्र रवानी रविवार की रात दूसरी पाली में काम समाप्त कर अपने घर लौट रहे थे. सोमवार की सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2018 4:58 AM
पाथरडीह : फूसबंगला मुंडा पट्टी निवासी ठेका मजदूर राजेंद्र रवानी (52) की मौत चासनाला शहीद स्मारक के समीप रविवार की रात हो गयी. वह सेल कोलियरी डिवीज़न के चासनाला वाशरी हापड़ जिंदल रोडवेज में कार्यरत थे. राजेंद्र रवानी रविवार की रात दूसरी पाली में काम समाप्त कर अपने घर लौट रहे थे. सोमवार की सुबह सुरेश रवानी ने राजेंद्र की अपने पिता के रूप में की. मृतक के आश्रित को मुआवजा व नियोजन देने की मांग को लेकर लेकर यूनियन नेताओं व ठेका मजदूरों ने सेल वाशरी का काम ठप कर दिया.
कांटा घर के पास शव रखकर जाम कर दिया. नेताओं ने कहा कि राजेंद्र रवानी सेल के दो नंबर हापड़ में जिंदल रोड कैरियर्स रोडवेज में कार्यरत था. रविवार को सेल के किसी अधिकारी के नहीं रहने के कारण फोरमैन राम भरोसे चौधरी ने हाजिरी नहीं बनायी, सिर्फ रजिस्टर में इंट्री कर रख दी. सोमवार को इंट्री की जाती. बाद में वाशरी प्रबंधन व यूनियन नेताओं में वार्ता शुरू हुई. कई दौर की हुई वार्ता में मृतक के आश्रित को छह लाख रुपये मुआवजा व मंगलवार से ही उसके पुत्र को ठेका में नियोजन देने पर सहमति बनी, तब जाकर लाश को उठने दिया गया.
वार्ता में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक सी चौधरी, उपमहाप्रबंधक पीके सिंह, वाशरी डीजीएम एमडी अदनान, वाशरी के एसके कुरील, अजय कुमार, पर्सनल के प्रमोद कुमार, वहीं यूनियन की ओर से निरसा विधायक अरूप चटर्जी, मासस के निताई महतो, कांग्रेस संतोष सिंह, बिजेंद्र सिंह, डेविड सिंह, बमभोली सिंह, जमस कुंती गुट के साजन सिंह, संजय सिंह, मुकेश ओझा, सुभाष सुभाष शर्मा, जमसं बच्चा गुट के अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह थे.

Next Article

Exit mobile version