Advertisement
शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में स्थायी चिकित्सक नहीं
धनबाद : राष्ट्रीय हेल्थ मिशन की ओर से धनबाद में खोले गये आठ शहरी स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है. कारण यहां पिछले एक साल से एक भी स्थायी चिकित्सक की बहाली नहीं की गयी है. प्रावधान के अनुसार इन केंद्र में दो चिकित्सकों की नियुक्ति करनी है. इनमें […]
धनबाद : राष्ट्रीय हेल्थ मिशन की ओर से धनबाद में खोले गये आठ शहरी स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है. कारण यहां पिछले एक साल से एक भी स्थायी चिकित्सक की बहाली नहीं की गयी है. प्रावधान के अनुसार इन केंद्र में दो चिकित्सकों की नियुक्ति करनी है. इनमें एक स्थायी व एक अस्थायी चिकित्सक शामिल हैं.
लेकिन इन केंद्रों में मात्र अस्थायी चिकित्सकों की ही बहाली हो पायी है. अस्थायी चिकित्सक की बहाली सिविल सर्जन स्तर से की गयी थी. जबकि स्थायी चिकित्सकों की बहाली मुख्यालय (रांची) से करनी है.
शाम में है ओपीडी खुलने का समय
शहरी स्वास्थ्य केंद्र खोलने का उद्देश्य शहर में रह रहे गरीबों को इलाज की सुविधा पहुंचाना है. दिन में अधिकांश गरीब, मेहनतकश काम के सिलसिल में बाहर निकल जाते हैं और शाम को आते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए इन केंद्रों में चार बजे से आठ बजे तक ओपीडी का समय रखा गया है. इसके लिए एनएएम व पारा मेडिकल कर्मी, कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement