धनबाद : कोयला तस्करी मामला, गृह सचिव ने कहा, दोषियों पर कार्रवाई करें डीजीपी
प्रणव रांची : धनबाद में बड़े पैमाने पर हो रही कोयला तस्करी की जांच का आदेश गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे ने दिया है. डीजीपी डीके पांडेय को लिखे पत्र में प्रभात खबर में प्रकाशित खबर का हवाला दिया गया है. कहा गया है कि कोयला तस्करी के सभी पहलुओं की विस्तृत एवं […]
प्रणव
रांची : धनबाद में बड़े पैमाने पर हो रही कोयला तस्करी की जांच का आदेश गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे ने दिया है. डीजीपी डीके पांडेय को लिखे पत्र में प्रभात खबर में प्रकाशित खबर का हवाला दिया गया है.
कहा गया है कि कोयला तस्करी के सभी पहलुओं की विस्तृत एवं गहन जांच की जाये. साथ ही जांच प्रतिवेदन सरकार को अविलंब सौंपा जाये. वहीं जांच के क्रम में पाये गये दोषियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाये. वहीं संलिप्त पदाधिकारियों के विरुद्ध कानूनी/प्रशासनिक कार्रवाई कर इसकी सूचना गृह विभाग को उपलब्ध करायी जाये. पत्र मिलने के बाद डीजीपी ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों से मामले में रिपोर्ट मांगी है. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर ने छह जुलाई के अंक में कोयले के अवैध कारोबार, नहीं हो रही कार्रवाई शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. फिर 19 जुलाई के अंक में धनबाद में कोयला तस्करी के सारे रिकार्ड टूटे शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी.
बता दें कि पूर्व में भी मुख्यालय के स्तर से धनबाद पुलिस को कोयले के अवैध कारोबार के संबंध में जनकारी मुहैया करा कार्रवाई प्रतिवेदन की मांग की थी. लेकिन कार्रवाई प्रतिवेदन मुख्यालय को नहीं दिया गया था. वहीं कोयले के खेल में कई नेताओं से जुड़े लोगों की कार्यशैली पर भी सवाल उठे थे.
बाक्स ::
मुख्यालय के अनुसार इन थाना क्षेत्राें में कोयले के अवैध कारोबार की सूचना :
कालुबथान ओपी, पंचेत ओपी, बलियापुर व सिंदरी थाना : कालुबथान ओपी क्षेत्र के छगलिया नदी घाट, बंदराबाद घाट, उरमा घाट, साबलापुर, सातभीठा घाट, अाखबेरिया घाट, आसनलिया घाट, सुसुनलिया, खड़ापात्थर घाट व पबैया घाट़ दिनभर साइकिल व स्कूटर से कोयला ढोया जाता है़
कतरास थाना क्षेत्र : चैतुडीह हिलटॉप आउट सोर्सिंग, आकाश केनारी बस्ती आउट सोर्सिंग व सेलेक्टर आउट सोर्सिंग़ इन इलाकों में ग्रामीणों द्वारा चोरी का कोयला स्टॉक रखा जाता है़ जिसे मोटरसाइकिल व साइकिल वाले खरीद कर ले जाते हैं, फिर राजगंज, तोपचांची व बरबड्डा थाना क्षेत्र के ईंट भट्ठा व कोयला भट्ठा पर गिराया जाता है़ पिकअप वैन व टेंपू से बोकारो के बारकी महुदा होते हुए आगे भेजा जाता है़
भूली थाना क्षेत्र : भूली बस्ती व उसके आसपास के गांवों में चोरी का कोयला एकत्र कर साइकिल व मोटरसाइकिल से हीरक रोड होते हुए ईंट भट्ठा व बरबड्डा स्थित सॉफ्ट कोक भट्ठा पर गिराया जाता है़
केंदुआडीह थाना : कुसुंडा व जोघर बस्ती में अासपास के बीसीसीएल खदानों से कोयला चोरी कर धनबाद होते हुए गोविंदपुर भेजा जाता है़
निरसा थाना क्षेत्र के इन भट्ठों पर चोरी का कोयला साइकिल से गिराया जाता है : -दिवाकर मंडल :कुसुमकनाली में संचालित भट्टा-मुन्ना खां : खोखरा पहाड़ी में भट्ठा-रोबिन गोराई : खोखरा पहाड़ी में संचालित भट्ठा.
गोविंदपुर थाना क्षेत्र में इन भट्ठों पर आता है चोरी का कोयला : -रूबी इंटरप्राइजेज, परासी : संचालक गफ्फार अंसारी-स्टार ब्रिकेट, दलदली : संचालक अशोक रवानी, आलम खां व अफजल खां-चापापुर भट्ठा सोफ्ट काेक, चापापुर : संचालक इशाक अंसारी, बबलू मंडल व मनीर उर्फ पांडु-गणेश कोक, तिलाबनी : संचालक बबन मंडल, बासु यादव, शिबू मंडल-जेएमएम भट्ठा, दलदली : संचालक वशीर काजी-जामाबाद जंगल में अवैध डिपो : संचालक आजी हुसैन, साबिर उर्फ लाला, कलाम उर्फ आलनुनू, रफीक अंसारी, हफाजुद्दीन उर्फ भोला व निरंजऩ डीपू में निरसा थाना क्षेत्र से साइकिल से काेयला लाया जाता है़ यहां से ट्रक व ट्रैक्टर द्वारा भट्ठों में कोयला भेजा जाता है़